संदेश

शिव भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाकाल नाम जपिए झूठा झमेला लिरिक्स - Mahakal Naam Japiye Jhutha Jhamela Lyrics

चित्र
महाकाल नाम जपिए झूठा झमेला लिरिक्स तेरी मंजिल तो यही थी   जिंदगी गुजर गयी आते आते  पर क्या पाया तूने इस ज़माने में  तेरे अपनों ने ही आग लगा दी तुझे जाते जाते  इस काया का है भाग भाग  बिन पाया नही जाता  कर्म बिना नसीब  तोड़ फल खाया नही जाता  महाकाल नाम जपिए  झूठा झमेला झूठा झमेला  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  तु क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  दुःख में सुमिरन सब करे  और सुख में करे ना कोई  जो सुमिरन सुख में करे तो  दुःख काहे का होए  महाकाल नाम जपिए  झूठा झमेला झूठा झमेला  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  तु क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  इस जगत सराए में मुसाफिर रहना दो दिन का  क्यों बिना करे गुमान  मुरख इस धन और दौलत का  ना ही भरोसा रे पल का युही मर जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  तु क्या लेके आया जगत में क्या लेके जायेगा  दो दिन कि जिन्दगी है दो दिन का मेला  राम नाम के आलसी और भोजन के होसियार  तुलसी ऐसे जिव को बार बार धितकार राम नाम जपले रे बंदी यही साथ जायेगा  दो दिन कि जिन

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स - Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rhi Hai Lyrics

चित्र
महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स उनकी ही कृपा से  एकदम मस्त जिंदगी है  और गुजरा हु जिधर से  मुझे इज्जत ही मिली है  महाकाल की गुलामी  मेरे काम आ रही है  भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा  इसमें  तो मिले बस फायदा ही फायदा  मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम कि  बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम कि  महाकाल की गुलामी  मेरे काम आ रही है  महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे मेरी मंजिल है अलग  मेरा मकसद है अलग  मै हु तेरा ही दीवाना दीवाना दीवाना  मुझे छेड़े ना जमाना  मै हु भोले का दीवाना  महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे मेरी फूलो कि दुकान  मेरा बन गया मकान  तेरी कि कृपा मुझे मिला ये मुकान  मेर उज्जैन के  महाकाल  मेर उज्जैन के  महाकाल मेरे भोले कि सवारी आई  शिव जी कि सवारी आयी आई उज्जैन नगरिया  शिव जी कि सवारी आयी सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ  हर हर महादेव नारा लगाओ  देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया  देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी  मेरे भोले कि सवारी आई  शिव जी कि सवारी आयी आई उज्जैन नगरिया  शिव जी कि सवारी आयी महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे महाकाल मेरे Bhakti

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स - Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara Lyrics

चित्र
मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है झोली तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया, तुझको मनाने भोलेनाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। बहती गंगा से लाया भर के कमंडल, तुझको नहलाने भोलेनाथ, गंगा की धार से पूछा किधर केदारा, रहता कहां है मेरा नाथ, नीलकंठ के दर्शन करके केदारा, पहुंचा हूं सुन ले भोले नाथ, ऊंचे पहाड़ों वाले पैरों में पड़ गए छाले, आया मनाने तुझको नाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। दिन भर मैं भोले तेरी भांग रगडुंगा डमरु बजाऊं तेरे साथ, मेरी ये दुनिया सारी दुनिया को दे दे, मुझको मिले बस तेरा साथ, स्वर्ग से प्यारा लागे मुझको केदारा, चरणों में रख ले भोले नाथ, सिर पर चंदा चमकारा उस पर गंगा की धारा, तुझसा ना कोई प्यारा नाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है जोली तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया, त

एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा लिरिक्स - Ek Tu Hi Bholenath Mere Baba Lyrics

एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - चांदी जैसा रंग है तेरा  गले में जिनके नागो की माला जटा में गंग की धार एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा उज्जैन के महाकाल  अंग पे निस दिन भस्मी रमाते भांग का भोग लगाते बेलपत्र और भांग धतूरा मन को शिव के भाए नहीं देखा कोई तुमसा भोले  जिनकी लीला अपार  एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा उज्जैन के महाकाल  भूतो की टोली संग में चलती रहते नंदी सवार रूप है जिनका जग से निराला  कालो के महाकाल एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा उज्जैन के महाकाल  Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Ek Tu Hi BholeNath Mere Baba   Singer:-     Lyrics  :-  pankaj ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में लिरिक्स - Deewana Tera Aaya Bhole Teri Nagari Me Lyrics

चित्र
दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में लिरिक्स  दीवाना तेरा आया,  भोले तेरी नगरी में, नज़राना दिल का लाया, भोले तेरी नगरी में,   मैं दीवाना मैं दीवाना,  मैं दीवाना हो गया, ओ भोले नाथ,  ओ भोले नाथ, मैं दीवाना दीवाना,  मैं मस्ताना हो गया, आते हैं तेरे दर पे,  दुनियाँ के नर और नारी, मैं भी मँगता आया, भोले तेरी नगरी में, दीवाना तेरा आया.... तेरे दर पे सब बराबर,  कोई बड़ा न छोटा, झोली मैं खाली लाया, भोले तेरी नगरी में, दीवाना तेरा आया.... देवों के देव भोले  दृष्टि दया की करना  , दीया प्रेम का उजाला, भोले तेरी नगरी में, दीवाना तेरा आया... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Deewana Tera Aaya Bhole Teri Nagari Me   Singer:-  Dhiren Mehta   Lyrics  :-  Dhiren Mehta , Pradip Bhai Barot ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग

मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स - Mai Beta Hu MahakaL Ka Lyrics

चित्र
मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाकाल का, दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का।। दरबार तेरे आऊंगा, तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा, सब भक्तो के साथ मिलकर, तेरी जय जयकार लगाऊंगा, ना घेरा हो कोई काल का, ना माया का ना जंजाल का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाँकाल का, दीवाना हूँ महाँकाल का, उज्जैन के सरकार का।। जब जब जपलु जय महाँकाल, जीवन हो जाये खुशहाल, कृपा करदो बस महाँकाल, भगत तेरा हो जाये निहाल, दुनिया के पालनहार का, मेरे शम्भू दिन दयाल का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाँकाल का, दीवाना हूँ महाँकाल का, उज्जैन के सरकार का।। दुनिया से अब नही है नाता, तू ही पिता मेरा तू ही माता, मुझको नही अब कोई भाता, भक्त तो महाँकाल गाता, जग में मेरे मान का, तू रखता ध्यान हि लाल का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाँकाल का, दीवाना हूँ महाँकाल का, उज्जैन के सरकार का।। दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाकाल का, दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के स

हम दीवाने महादेव के लिरिक्स - Hum Deewane Mahadev Ke Lyrics

चित्र
हम दीवाने महादेव के लिरिक्स हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  ओ तेरी माया ना जाने  बाबा .. हम है तेरे दीवाने रे बाबा तेरे दीवाने  रे भोले तेरे दीवाने   हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  जो गंगा को सर से है बहाते  उसके दीवाने..  जो नाग को है गले सजाते  उसके दीवाने .. जो में मस्ती डमरू है बजाते  उसके दीवाने .. जो तांडव भयंकर मचाते  उसके दीवाने .. ओ तेरी माया ना जाने  बाबा .. हम है तेरे दीवाने रे बाबा तेरे दीवाने  रे भोले तेरे दीवाने   हम दीवाने महादेव के  हम दीवाने महादेव के  नमामीशमीशान निर्वाणरूपं।  विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम्॥ निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।  चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम्॥ निराकारमोङ्कारमूलं तुरीयं।  गिराज्ञानगोतीतमीशं गिरीशम्। करालं महाकालकालं कृपालं।  गुणागारसंसारपारं नतोऽहम्॥ जो राख को तन पर है रमाते  उसके दीवाने..  जो विष को भी पि जाते हम  उसके दीवाने..  जो कैलाश के राजा कहलाते  उसके दीवाने..  जो शमशानों में डेरा लगाते  उसके दीवाने..  ओ तेरी माया ना जाने  बाबा .. हम है तेरे दीवाने रे बाबा तेरे दीवाने  रे भोले तेरे दीवाने  

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं