एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा लिरिक्स - Ek Tu Hi Bholenath Mere Baba Lyrics
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - चांदी जैसा रंग है तेरा
गले में जिनके नागो की माला
जटा में गंग की धार
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल
अंग पे निस दिन भस्मी रमाते
भांग का भोग लगाते
बेलपत्र और भांग धतूरा
मन को शिव के भाए
नहीं देखा कोई तुमसा भोले
जिनकी लीला अपार
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल
भूतो की टोली संग में चलती
रहते नंदी सवार
रूप है जिनका जग से निराला
कालो के महाकाल
एक तू ही भोलेनाथ मेरे बाबा
उज्जैन के महाकाल
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें