मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स - Mai Beta Hu MahakaL Ka Lyrics

मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स

दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का,
भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाकाल का,
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

दरबार तेरे आऊंगा,
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा,
सब भक्तो के साथ मिलकर,
तेरी जय जयकार लगाऊंगा,
ना घेरा हो कोई काल का,
ना माया का ना जंजाल का,
भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

जब जब जपलु जय महाँकाल,
जीवन हो जाये खुशहाल,
कृपा करदो बस महाँकाल,
भगत तेरा हो जाये निहाल,
दुनिया के पालनहार का,
मेरे शम्भू दिन दयाल का,
भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

दुनिया से अब नही है नाता,
तू ही पिता मेरा तू ही माता,
मुझको नही अब कोई भाता,
भक्त तो महाँकाल गाता,
जग में मेरे मान का,
तू रखता ध्यान हि लाल का,
भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का,
भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाकाल का,
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।
Mai Beta Hu MahakaL Ka

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Mai Beta Hu MahakaL Ka

 Singer:-  Nitin Bhagwan

 Lyrics  :-  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics