Posts

मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो लिरिक्स - Mohan Hamare Madhuban Me Tum Aaya Na Karo Lyrics

Image
मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो लिरिक्स मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो, जादू भरी ये बांसुरी बजाया ना करो, मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो, जादू भरी ये बाँसुरी बजाया ना करो, सूरत तुम्हारी देख के सलौनी साँवरी, सुन बाँसुरी की राग हम हो गयी बाँवरी , माखन चुराने वाले, माखन चुराने वाले दिल चुराया ना करो, जादु भरी ये बाँसुरी बजाया ना करो, माथे मुकुट गल माल कटी में काछनी सोहे, कानो में कुण्डल झूम के मन मेरे को मोहे, इस चन्द्रमा के रूप से, इस चन्द्रमा के रूप से लुभाया ना करो, जादु भरी ये बाँसुरी बजाया ना करो, अपनी यशोदा मात की सौगंध है तुमको, यमुना नदी के तीर पे तुम ना मिलों हमको, इस बांसुरी की तान पे, इस बांसुरी की तान पे बिलखयाया ना करो, जादु भरी ये बाँसुरी बजाया ना करो, ऐसी तुम्हारी बांसुरी ने मोहनी डारि, चंद्र सखी की विनती तुम सुन लो बनवारी, दर्शन देने में साँवरे, अब देर ना करो, जादु भरी ये बाँसुरी बजाया ना करो, मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो, जादू भरी ये बांसुरी बजाया ना करो, मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो, जादू भरी ये बाँसुरी बजाया ना क

भवसागर पड़ी मेरी नैया अब आ जा रे मेरे कन्हैया लिरिक्स - Bhavsagar Padi Meri Naiya Ab aa Ja Re Mere Kanhaiya Lyrics

भवसागर पड़ी मेरी नैया अब आ जा रे मेरे कन्हैया लिरिक्स भवसागर पड़ी मेरी नैया  अब आ जा रे मेरे कन्हैया  कहीं डूब ना जाऊं मझधार में मेरी नईया का बन जा खेवईया बीच सभा में जब द्रौपदी ने तुमको टेर लगाई थी प्रेम के बंधन में बंध कर तूने बहन की लाज बचाई थी जब द्रौपदी ने तुमको पुकारा आया बहना का बन के तू भइया कहीं डूब ना जाऊं मझदार में मेरी नइया का बन जा खेवईया सखा सुदामा से साँवरिया तूने निभायी थी यारी मीरा के विष के प्याले को अमृत कर दिया बनवारी नानी,नरसी ने तुझको पुकारा आया आया तू बंशी बजईया कहीं डूब ना जाऊं मझधार में मेरी नईया का बन जा खेवईया जरा सामने तो आ साँवरिया छुप छुप छलने में क्या राज है यूँ छुप ना सकेगा तू मोहन मेरी आत्मा की ये आवाज़ है ‘सौरभ मधुकर’ हमने सुना है भगत बिना भगवान नहीं भावना के भूखे है भगवन,कहते वेद पुराण यही आज मैंने भी तुझको पुकारा,आके थाम ले मेरी तू बइयां कहीं डूब ना जाऊं मझधार में मेरी नईया का बन जा खेवईया भवसागर पड़ी मेरी नैया अब आ जा रे मेरे कन्हइया कहीं डूब ना जाऊं मझधार में मेरी नईया का बन जा खेवईया Bhavsagar Padi Meri Naiya Ab a

भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता लिरिक्स - Bhakt Bulaye Maa Nahi Aaye Ho Nahi Sakta Lyrics

Image
भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता लिरिक्स माँ के रहते भगत कभी रो नहीं सकता,  भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता, भगत तो जान है इसकी भगत में प्राण अटके है, भगत को याद कर कर के इसके दिन रात कट ते है, और कही पर मैया का दिल नहीं लगता, भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता, भगत ठोकर खा कर गिरता इसको चोट आती है, भक्त के पास में इसकी आत्मा दौड़ जाती है, मंदिर में रुकना के फिर दिल नहीं करता, भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता, चाहे घर में चाहे मंदिर में माँ तो बस माँ ही होती है, भगत के आँख भर आये तो आँखे माँ की रोटी है, माँ की तुलना कोई भी कर नहीं सकता, भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता, बुरी नजरो से ये मैया बचा के रखती है, सीने से वनवारी हमको ये मियां लगा कर रखती है, ऊँगली पकड़ कर रखती बेटा खो नहीं सकता, भक्त भुलाये माँ नहीं आये हो नहीं सकता, Bhakt Bulaye Maa Nahi Aaye Ho Nahi Sakta Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bhakt Bulaye Maa Nahi Aaye Ho Nahi Sakta   Singer:-  Saurabh-Madhukar   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का लिरिक्स - Ye Sare Khel Tumhare Hai Jag Kahta Khel Nasibo Ka Lyrics

Image
ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का लिरिक्स ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का... तेरी दीन सुदामा से यारी , हमको ये सबक सिखाती है, धनवानों की ये दुनियां है, पर तु निर्धन का साथी है, दौलत के दीवाने क्या जाने, तु आशिक़ सदा गरीबों का, मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का.... नरसी ने दौलत ठुकराकर, तेरे सा बेटा पाया था, तुने कदम कदम पर कान्हा, बेटे का धरम निभाया था, कोई माने या प्रभु ना माने, तु करतार गरीबो का, मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का.... प्रभु क्षमा करो रोमि सबको, तेरी राज की बात बताता है, तु सिक्के चांदी के देकर, हमे खुद से दूर भगाता है, तेरी इसी अदा से जान गया, तुझको एतवार गरीबों का, मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का। ये सारे खेल तुम्हारे है, जग कहता खेल नसीबों का मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का...... ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का लिरिक्स -  Ye Sare Khel Tumhare Hai Jag Kahta Khel Nasibo Ka L

बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं लिरिक्स - Bas Etani Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhu Lyrics

Image
बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं लिरिक्स बस इतनी तमन्ना है, बस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं । सर मुकुट सुहाना हो, माथे तिलक निराला हो, गल मोतियन माला हो, श्याम तुम्हे देखूं,  घनश्याम तुम्हे देखूं... कानो में हो बाली, लटके लट घुंघराली, तेरे अधर पे मुरली हो, श्याम तुम्हे देखूं,  घनश्याम तुम्हे देखूं... बाजू बंद बाहों पे, पैजनियाँ पाओं में, होठों पे हसी कुछ हो, श्याम तुम्हे देखूं,  घनश्याम तुम्हे देखूं... दिन हो अँधेरा हो, चाहे शाम सवेरा हो, सोऊँ तो सपनो में, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं... चाहे घर हो नंदलाला, कीर्तन हो गोपाला, हर जग के नज़ारे में, श्याम तुम्हे देखूं,  घनश्याम तुम्हे देखूं... कहता है कमल ए कृष्ण, सौगात मुझे यह दे, जिस और नज़र फेरूँ, श्याम तुम्हे देखूं,  घनश्याम तुम्हे देखूं.. बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं लिरिक्स  Bas Etani Tamanna Hai Shyam  Tumhe Dekhu Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bas Etani Tamanna Hai Shyam  Tumhe Dekhu   Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि म

म्हारां घट मा बिराजता श्री नाथजी लिरिक्स - Mhara Ghat Ma Virajta Shri Nath Ji Lyrics

Image
म्हारां घट मा बिराजता श्री नाथजी लिरिक्स म्हारां घट मा बिराजता , श्रीनाथजी , यमुनाजी , महाप्रभुजी  म्हारु मनड़ो छे गोकुल वनरावन , म्हारां तन ना आँगणियां मा तुलसी ना वन, म्हारा प्राण जीवन, म्हारां घट मा बिराजता , श्रीनाथजी , यमुनाजी , महाप्रभुजी  म्हारां आतम ना आंगणे, श्री बालकृष्णजी म्हारी आँखों विशे , गिरधारी रे धारी म्हारु तन मन गयु जेने , वारी रे वारी , म्हारां श्याम मुरारी म्हारां प्राण थकी , म्हाने वैष्णव व्हाला नित करता श्रीनाथजी ने , काला रे व्हाला म्हें तो वल्लभ प्रभुजी ना किन्हा छे दर्शन , म्हारो मोही लिन्हों मन हूँ तो नित्य विठ्ठल वर नी , सेवा रे करु हूँ तो आठ समा के री , झाँकी रे करु मैं तो चितडू श्रीनाथजी रा , चरण धरयू , जीवन सफल करयू म्हारां अंत समय की रे , सुनो रे अरजी, ले जो श्रीजी बाबा शरणां मां, दया रे करी म्हाने तेडावे यम के रा , कदी ना आवे , म्हारो नाथ तेडावे म्हारां घट मा बिराजता श्री नाथजी लिरिक्स  Mhara Ghat Ma Virajta Shri Nath Ji Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Mhara Ghat Ma Virajta Shri Nath Ji   Singer:-  HEMANT CHAUHAN  

जोगी बन जाना शिवा दा नाम जपके लिरिक्स - Jogi Ban Jana Shiva Da Naam Japke Lyrics

जोगी बन जाना शिवा दा नाम जपके लिरिक्स जोगी बन जाना शिवा दा नाम जपके.....   माएँ नि माएँ मैनु चोला प्वाई दे, चोलियाँ ओं पाँदे जीना दे पुत्र जोगी..... माएँ नि माएँ मैनु मुंद्रा प्वाई दे, मुंद्रा ओं पाँदे जीना दे पुत्र जोगी..... माएँ नि माएँ मैनु चिम्टा प्वाई दे, चिम्टा ओं पाँदे जीना दे पुत्र जोगी..... माएँ नि माएँ मैनु मुकुट प्वाई दे, मुकुट ओं पाँदे जीना दे पुत्र जोगी..... माएँ नि माएँ मैनु खंडोंआँ प्वाई दे, खंडोंआँ ओं पाँदे जीना दे पुत्र जोगी..... जोगी बन जाना शिवा दा नाम जपके लिरिक्स - Jogi Ban Jana Shiva Da Naam Japke Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Jogi Ban Jana Shiva Da Naam Japke    Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more