ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का लिरिक्स - Ye Sare Khel Tumhare Hai Jag Kahta Khel Nasibo Ka Lyrics

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का लिरिक्स

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का...

तेरी दीन सुदामा से यारी , हमको ये सबक सिखाती है,
धनवानों की ये दुनियां है, पर तु निर्धन का साथी है,
दौलत के दीवाने क्या जाने, तु आशिक़ सदा गरीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का....

नरसी ने दौलत ठुकराकर, तेरे सा बेटा पाया था,
तुने कदम कदम पर कान्हा, बेटे का धरम निभाया था,
कोई माने या प्रभु ना माने, तु करतार गरीबो का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का....

प्रभु क्षमा करो रोमि सबको, तेरी राज की बात बताता है,
तु सिक्के चांदी के देकर, हमे खुद से दूर भगाता है,
तेरी इसी अदा से जान गया, तुझको एतवार गरीबों का,
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का।

ये सारे खेल तुम्हारे है, जग कहता खेल नसीबों का
मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू , मैंने सुना तु यार गरीबों का......

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का लिरिक्स - 
Ye Sare Khel Tumhare Hai Jag Kahta Khel Nasibo Ka Lyrics


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Ye Sare Khel Tumhare Hai Jag Kahta

 Singer:-  Sardar Romy

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List