संदेश

ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊँ कहाँ लिरिक्स - O Baba Itna Bata Ab Me Jau Kaha Lyrics

चित्र
ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊँ कहाँ लिरिक्स ओ बाबा इतना बता,अब मैं जाऊँ कहाँ जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ तेरी माया कोई समझ नहीं पाया हारे हुए को गले से लगाया फिर नहीं जाऊ कहीं में थक चुका हूँ चल नहीं पाऊं अब में रुक चुका हूँ ओ बाबा भटकू ना मै अब यहाँ से वहां जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ करता हूँ विनती तेरे दर पर आकर मुझको बना ले बाबा तू अपना चाकर भक्ति के रस में रखना अपनी डुबाकर सुधर जाए जीवन तेरे गुण गाकर ओ बाबा........ ओ बाबा चरणों में थोड़ी दे दे अपने जगह जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ ओ बाबा......... मेरा परिवार चले तेरे ही सहारे इस गुलदस्ते में तुमसे ही बहारें छोटे छोटे फूल कहीं मुरझा ना जाएँ इसीलिए बाबा तेरी शरण में आये ओ बाबा....... ओ बाबा करदे ना माफ़ 'अंजलि' के गुनाह जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ ओ बाबा इतना बता,अब मैं जाऊँ कहाँ ओ बाबा इतना बता,अब मैं जाऊँ कहाँ जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ Bhakti Bhaja

श्री श्याम चालीसा एवं स्तुति लिरिक्स - Shri Shyam Chalisa Stuti Lyrics

चित्र
श्री श्याम चालीसा एवं स्तुति लिरिक्स शरण पड़ा हूँ मैं उबारो उबारो बाबा श्याम जी मात पिता गुरुदेव के कोटि कोटि कर ध्यान पीड़ा हरण श्री हरी सुनो , अरज़ करो संज्ञान विनय विनायक गणपति दे शरद आशीष चालीसा मेरे श्याम की पढ़े कॉम छत्तीस शरण पड़ा हूँ मैं उबारो जय जय खाटू श्याम बिहारी श्रवण करो विनती ये हमारी पांडव कुल जन मान बढ़ायो बर्बरीक महा वीर कहायो मन मोहन माधव वर पायो कलयुग कलिमल सकल सुहायो शीश के दानी महा बलवानी तर्क वितर्क करात अज्ञानी हे हरी हर हे दीं दयाला कष्ट हरो कलिकाल कृपाला शरण पड़ा हूँ मैं उबारो मधुर मधुर मुख रतन लगाऊं , सांझ सवेरे महिमान गाउँ जगमग जगमग ज्योत विराजे , मोरछड़ी हाथो में साजे इत्तर फुहार सुगन्धित शोभा निरखत नयन मगन मन लोभा अनुपम छवि श्रृंगार सजीला , छठा कहूं क्या छैल छबीला कौन कठिन प्रभु काज हमारो, जो तुमसे नहीं जाए सुधारो शरण पड़ा हूँ मैं उबारो हारे जानो के आप सहारे, शरण पड़े कर जोर तुम्हारे कष्ट हरो अविलम्ब हमारे शरणागत बच्छल प्रभु प्यारे खाटू नगर अजब अलबेला , धाम अलौकिक एक अकेला शुक्ल पक्ष एकादशी प्यारी तन मन धन जन जन बलिहारी लखदातार मदन मन भावन, सुमन भ्रमर जिमि

भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो लिरिक्स - Bhakto Ke Ghar Bhi Saware Aate Raha Karo Lyrics

चित्र
भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो लिरिक्स राम कृपा दिखला दे तो,  ये संत मिलन हो जाता है, और संत दया दिखला दे तो,  भगवन से मिलन हो जाता है, भक्तों के घर भी साँवरे आते रहा करो, भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो, दर्शन को नैना बाँवरे, दर्शन दिया करो, सूरत सलोनी आपकी आँखों में बस गई, ऐसी झलक मिली हमें दीवाना कर गई, बढ़ती रहे दीवानगी, ऐसी कृपा करो, भक्तों के घर भी सांवरे कुछ ना घटेगा आपका, आकर तो देखिये, पलकें बिछाई राह में, हमने तेरे लिये, खाली पड़ा है दिल मेरा, इसमें आके रहो, दर्शन के नैन बावरे, दर्शन दिया करो, भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो, भक्तों के घर भी साँवरे, आते रहा करो, कहते हैं प्रेम से प्रभु, छिलके भी खा गए, सुदामा के तंदुलों में, दखल ना थी, प्रेम था, अरे मालिनी कुब्जा की कोई शक्ल ना थी, प्रेम था, धन्य की पूजा में कोई, अकल ना थी, प्रेम था, बाई मीरा के कीर्तन में, नक़ल ना थी, प्रेम था, कहते हैं प्रेम से प्रभु, छिलके भी खा गए, तंदुल सुदामा यार के, गिरधर को भा गए, भीलनी के झूठे बेर प्रभु खाते रहा करो, दर्शन के नैन बावरे, दर्शन दिया करो, भक्तों के घ

कन्हैया मेरी लाज रखना लिरिक्स - Kanhaiya Meri Laaj Rakhna Lyrics

चित्र
कन्हैया मेरी लाज रखना लिरिक्स एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैया मेरी लाज रखना, मैने सब कुछ तुमको ही माना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, ज़ीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ, तब मैं कन्हैया तुमको पुकारुं, बनके साथी दौड़े चले आना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ, तू सब जानता है तुझे क्या बताए, क्या हक़ीक़त है क्या है फ़साना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, मोह माया का लोभ ना देना, मुझको झूठा रोब ना देना, मेरे ऐबो से मुझको बचाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैंया मेरी लाज़ रखना, झूठे भरोसे दुनिया दिलाएं, वक़्त पे कोई काम ना आए, माधव रुक ना जाना करके बहाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैया मेरी लाज रखना, मैने सब कुछ तुमको ही माना, कन्हैयाँ मेरी लाज रखना, एक तू ही मेरा जग बेगाना, कन्हैंया मेरी लाज रखना, Bhakti Bhaja

सुखाचे चांदणे लिरिक्स - Sukhache Chandne Lyrics | Aai Kuthe Kay Karte

चित्र
सुखाचे चांदणे लिरिक्स मोरपंखी चाहुलींचे सोबतीने चालणे अंतरावर पसरलेले टिपूर से… सुखाचे चांदणे कोण या वेड्या मनाला आस लावी भाबडी कोण आहे ज्यामुळे हे उंबऱ्याला लांघणे ही नवी सुरुवात आहे की नवे आभास हे दूरवरची ती निळाई मागते… सुखाचे चांदणे भोवतीचे सूर हळवे ऐकताना वाटते गायिले मि अंतरीच्या वेदनांचे हुंदके हरवलेली स्वप्नं होती थबकलेली पाऊले पण तुझ्या भेटीत गवसले… सुखाचे चांदणे Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Sab Jhumo Nacho wo Aane wala Hai   Singer:- विद्या करलगीकर   Lyrics  :-  श्रीपाद अरुण जोशी ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

लागी लगन शंकरा 2 लिरिक्स - Laagi Lagan Shankra 2 Lyrics

चित्र
लागी लगन शंकरा 2 लिरिक्स जय हो, जय हो, जय हो तेरी शंकरा जय हो, जय हो, जय हो तेरी शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा कोई कहे तुझे शिव वैरागी लगन मेरी तुझसे लागी कोई कहे तुझे आदिनाथ कोई कहे तुझे आदिनाथ मुझको है बस तेरा साथ शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा डम डम डम डमरू तेरा बाजे सर पे चँदा मामा साजे हाथ में तेरे त्रिसूल भोले जटा में तेरे गंगा माँ विराजे गले में तेरे सर्प माला गले में तेरे सर्प माला आसन तेरा मृग की छाला शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा देव महादेव हरी तुम हो महेश संग गौरा मैया संग कार्तिक गणेश तू ही कीर्तिवास है भोले लगन मेरी तुझसे लागी मिट गए कलेश कोई कहे तुझे जटाधारी तू ही है भोला भंडारी चरण में झुके दुनिया सारी शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा महिमा देव तेरी जाता जाऊं जहाँ भी जाऊं भोले तुझको पाऊं रघुवंशी गाये तेरी महिमा महिमा गाके सबको मैं सुनाऊँ देवो में तुम देव दयाला पीवे भोला विष का प्याला तू ही महादेव प्यारा शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा सुनो भोले गोरा बोली खेलेंगे भोले स

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं