कन्हैया मेरी लाज रखना लिरिक्स - Kanhaiya Meri Laaj Rakhna Lyrics

कन्हैया मेरी लाज रखना लिरिक्स

एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,

ज़ीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,
तब मैं कन्हैया तुमको पुकारुं,
बनके साथी दौड़े चले आना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,

दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,
तू सब जानता है तुझे क्या बताए,
क्या हक़ीक़त है क्या है फ़साना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,

मोह माया का लोभ ना देना,
मुझको झूठा रोब ना देना,
मेरे ऐबो से मुझको बचाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज़ रखना,

झूठे भरोसे दुनिया दिलाएं,
वक़्त पे कोई काम ना आए,
माधव रुक ना जाना करके बहाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैयाँ मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Kanhaiya Meri Laaj Rakhna

 Singer:- Reshmi Sharma

 Lyrics  :- Abhishek Sharma "Madhav"


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics