ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊँ कहाँ लिरिक्स - O Baba Itna Bata Ab Me Jau Kaha Lyrics

ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊँ कहाँ लिरिक्स

ओ बाबा इतना बता,अब मैं जाऊँ कहाँ
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ

तेरी माया कोई समझ नहीं पाया
हारे हुए को गले से लगाया
फिर नहीं जाऊ कहीं में थक चुका हूँ
चल नहीं पाऊं अब में रुक चुका हूँ
ओ बाबा भटकू ना मै अब यहाँ से वहां
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ

करता हूँ विनती तेरे दर पर आकर
मुझको बना ले बाबा तू अपना चाकर
भक्ति के रस में रखना अपनी डुबाकर
सुधर जाए जीवन तेरे गुण गाकर
ओ बाबा........
ओ बाबा चरणों में थोड़ी दे दे अपने जगह
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ
ओ बाबा.........

मेरा परिवार चले तेरे ही सहारे
इस गुलदस्ते में तुमसे ही बहारें
छोटे छोटे फूल कहीं मुरझा ना जाएँ
इसीलिए बाबा तेरी शरण में आये
ओ बाबा.......

ओ बाबा करदे ना माफ़ 'अंजलि' के गुनाह
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ
ओ बाबा इतना बता,अब मैं जाऊँ कहाँ
ओ बाबा इतना बता,अब मैं जाऊँ कहाँ
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ
जो ना मिला था कहीं वो मिला है यहाँ

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- O Baba Itna Bata Ab Me Jau Kaha

 Singer:- Anjali Dwivedi

 Lyrics  :-  Anjali Dwivedi


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List