संदेश

देवी भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कब से खड़ा हु मै तेरे द्वार सुन भी लो मेरे दिल की पुकार लिरिक्स - Kab Se Khada Hu Mai Tere Dwar Sun Bhi Lo Mere Dil Ki Pukar Lyrics

चित्र
कब से खड़ा हु मै तेरे द्वार सुन भी लो मेरे दिल की पुकार  लिरिक्स  फ़िल्मी तर्ज -आने से उसके आये बहार  कब से खड़ा हु मै तेरे द्वार सुन भी लो  मेरे दिल की पुकार   तुम तो दयालु हो मेरी अम्बे मैया  तेरे द्वार पर हम  खाली झोली फैलाये हुए है  तेरी महिमा निराली  इसके चर्चे भी हमने सुने है  बिगड़ी तुम बनाती हो  बड़ी ही दयालु हो  मेरी अम्बे मैया  तुम तो दयालु हो  मेरे अम्बे मैया  दर पे मैया तेरे  गीत ऐसे ही गाते रहेंगे  भक्ति में मैया जी ऐसे  दिन रात हम सेवा करेंगे  बालक को अपना लो  चरणों में जगह दे दो  मेरी अम्बे मैया तुम तो दयालु हो  मेरे अम्बे मैया  Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :-  Kab Se Khada Hu Mai Tere Dwar Sun Bhi Lo Mere Dil Ki Pukar   Singer:-  Neeraj kumar   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्र

माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है सही है लिरिक्स - Maa Vedo Ne Jo Teri Mahima Kahi Hai Sahi Hai Lyrics

चित्र
माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है सही है लिरिक्स माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है, सही है सही है सही है सही तू करुणामयी और ममतामई है, सही है सही है सही है सही कोई दुर्गा काली भवानी कहे, कोई अम्बे या वैष्णो रानी कहे, महामाया गौरी तू कात्यायनी, तु ही शारदे लक्ष्मी नारायणी, तेरे नामों का कोई अंत नहीं है, सही है सही है सही है सही तुम्ही ने बनाया ये संसार माँ, ये चंदा सितारे सूरज आसमां, ये पर्वत ये झरने ये फूल और वन, जिसे देख मन हो रहा है मगन, तेरी ही कृपा से टिकी धरती हैं, सही है सही है सही है सही मुझे अपनी भक्ति का वरदान दो, दया अब करो माँ मुझे ज्ञान दो, हो आशा मेरी पूरी मातेश्वरी, मेरे दिल में हो बस मूरत तेरी, तेरे दास की मैया विनती यही हैं, यही हैं,यही हैं,यही हैं,यही हैं, माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है, सही है सही है सही है सही, तू करूँणा मई और ममतामयि है, सही है सही है सही है सही, Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maa Vedo Ne Jo Teri Mahima Kahi Hai Sahi Hai    Singer:-  Lakhbir Singh Lakkha   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भज

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो लिरिक्स - Sare Jag Ki Maharani Ho Jagdambe Sherowali Ho Lyrics

चित्र
सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो लिरिक्स फ़िल्मी तर्ज - तारो का चमकता गहना हो   सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो चाहो तो सूखी बगिया में तुम कर देती खुशहाली हो दुख जीवन के हैं जो सारे पलभर में दूर भगाती हो जन्मों जन्मों से सोई हुई किस्मत के भाग्य जगाती हो निर्धन हो या हो रंक कोई करती सबकी रखवाली हो चाहो तो सूखी बगिया में तुम कर देती खुशहाली हो मेरी मैया है फूल बहारों का मेरी मैया है नूर नज़ारों का मेरी मैया के जैसी कोई मैया नहीं बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं जैसे है चाँद सितारों में मेरी मैया है एक हज़ारों में हम जैसे भोले-भालों की ये मैया तो है जगवालों की कलयुग में माँ का नाम चले सारी दुनिया को तारे है पापी भी माँ का नाम जपे बन जाते माँ के प्यारे हैं जग जननी करुणामयी अम्बे संकट को मिटाने वाली हो हम भी हैं तुम्हारे ही बच्चे पग पग पर दिया सहारा है जीबन भी हवाले है तेरे सब कुछ तुम ही पे वारा है चरणों मे तेरे आ बैठे भक्तो की सुनने वाली हो   Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Sare Jag Ki Maharani Ho Jagdambe Sherowali Ho   Singer:-

मैया तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स - Maiya Tere Charano Ki Gar Dhul Jo Mil Jaye Lyrics

चित्र
मैया तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मैया, तकदीर बदल जाए मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। सुनता हु तेरी रहमत, दिन रात बरसती है, एक बूँद जो मिल जाए, मन की कली खिल जाए, मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करुं, जितना इसे समझाउँ, उतना ही मचल जाए, मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। नज़रों से गिराना ना, चाहे जितनी सज़ा देना, नज़रों से जो गिर जाए, मुश्किल ही सम्भल पाए, मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। मैया इस जीवन में, बस एक तमन्ना है, तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए, मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। सच कहती हूँ मैया, तकदीर बदल जाए मैया तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाये। Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maiya Tere Charano Ki Gar Dhul Jo Mil Jaye   Singer:-  Saijal , Aanchal , Isha   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळण

माँ मुझे अपने आंचल में छुपा ले लिरिक्स - Maa Mujhe Apne Aanchal Me Chhupa Le Lyrics

चित्र
माँ मुझे अपने आंचल में छुपा ले लिरिक्स माँ मुझे अपने आंचल में छुपा ले,  गले से लगा ले के और मेरा कोई नहीं, फिर न सताऊंगा कभी  पास बूलाले गले से लगा ले, के और मेरा कोई नहीं, भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता, ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता, रूठ गया हु मैं तू मुझको मना ले गले से लगा ले, के और मेरा कोई नहीं, ना यहाँ अँधियारा ना याहा ज्योत है, ना तो यहां जीवन ना तो याहा मौत है, तूने किया है मुझको किसके हवाले, गले से लगा ले के और मेरा कोई नहीं, Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Maa Mujhe Apne Aanchal Me Chhupa Le   Singer:-  Chetna Shukla   Lyrics  :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

दो आँसू बचाए रखना लिरिक्स - Do Aansu Bachaye Rakhna Lyrics

चित्र
दो आँसू बचाए रखना लिरिक्स दो आँसू बचाए रखना, दो आंसू बचाए रखना, ऐसा हथियार है ये, डरती सरकार है ये, जो सीधी मैया की, भई दिल में आय करे दो आँसू बचाए रखना..... यूँ ही मत खो देना अनमोल ख़जाना है, इसे रखना बचा के, अगर मैया को रिझाना है, आँसू की सही जगह, चरणों में बहाना है, दो आँसू बचाए रखना......... आँसू चढ़ जाते है मैया की निग़ाहों में, हरकत कर देते हैं, मैया की बाँहो में, ये तुझको बिठा लेगी, आँचल की छाओं में दो आँसू बचाए रखना........ मेरी मैया रानी का बड़ा नरम कलेजा है, भगतों के लिए माँ को, मैंने रोते देखा है, जो हो नही सकता है, यहाँ होते देखा है, दो आँसू बचाए रखना... फ़ीका इस के आगे, ये बहाव समंदर का, छोटा इस के आगे, हथियार सिकंदर का, बनवारी भजन फीका, भई मस्तकलन्दर का, दो आँसू बचाए रखना..... Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Do Aansu Bachaye Rakhna   Singer:-  Saurabh-Madhukar   Lyrics  :- Jai Shankar Chaudhary 'Banwari Ji' ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी

आजा माँ तैनू अखियाँ उडीक दिंया लिरिक्स - Aaja Maa Tenu Ankhiya Udik Diya Lyrics

चित्र
आजा माँ तैनू अखियाँ उडीक दिंया लिरिक्स जय जय जय माँ, जय जय जय माँ, आजा माँ तैनू अखियाँ उडीक दिंया,  अखियाँ उडीक दिंया,  दिल वाज्जां मारदा,   आ, जा, माँ, आ, जा, माँ, आजा माँ, तैनू अखियाँ उडीक, आजा माँ, तैनू अखियाँ उडीक दिंया, आ, जा, माँ, आ, जा, माँ, तेरे बिना कौन है जो, मुझको संभाले माँ, आके इक बार मुझे, गले से लगा ले माँ, दुःख इन्तजार दा, दिल ने सहार दा, अखियाँ उडीक दिंया, दिल वाज्जां मारदा, आ, जा, माँ, आ, जा, माँ, आ जा माँ, आजा माँ, तैनू मेरियाँ अखियाँ उडीक दिंया, दरस दिखा के मेरे सारे दुःख टाल दे, भिक्षा दया की मेरी झोली में डाल दे, प्यासा दिल प्यार का तेरे दीदार दा, अखियाँ उडीक दिंया, दिल वाज्जां मारदा, आ, जा, माँ, आ, जा, माँ, Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Aaja Maa Tenu Ankhiya Udik Diya    Singer:-  ANURADHA PAUDWAL   Lyrics  :- NAQSH LAYALPURI ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं ब

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं