सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो लिरिक्स - Sare Jag Ki Maharani Ho Jagdambe Sherowali Ho Lyrics
सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - तारो का चमकता गहना होसारे जग की महारानी हो
जगदम्बे शेरावाली हो
चाहो तो सूखी बगिया में
तुम कर देती खुशहाली हो
दुख जीवन के हैं जो सारे
पलभर में दूर भगाती हो
जन्मों जन्मों से सोई हुई
किस्मत के भाग्य जगाती हो
निर्धन हो या हो रंक कोई
करती सबकी रखवाली हो
चाहो तो सूखी बगिया में
तुम कर देती खुशहाली हो
मेरी मैया है फूल बहारों का
मेरी मैया है नूर नज़ारों का
मेरी मैया के जैसी कोई मैया नहीं
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं
जैसे है चाँद सितारों में
मेरी मैया है एक हज़ारों में
हम जैसे भोले-भालों की
ये मैया तो है जगवालों की
कलयुग में माँ का नाम चले
सारी दुनिया को तारे है
पापी भी माँ का नाम जपे
बन जाते माँ के प्यारे हैं
जग जननी करुणामयी अम्बे
संकट को मिटाने वाली हो
हम भी हैं तुम्हारे ही बच्चे
पग पग पर दिया सहारा है
जीबन भी हवाले है तेरे
सब कुछ तुम ही पे वारा है
चरणों मे तेरे आ बैठे
भक्तो की सुनने वाली हो
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
Ati uttam 🙏🌷
जवाब देंहटाएं