दो आँसू बचाए रखना लिरिक्स - Do Aansu Bachaye Rakhna Lyrics
दो आँसू बचाए रखना लिरिक्स
दो आँसू बचाए रखना, दो आंसू बचाए रखना,ऐसा हथियार है ये, डरती सरकार है ये,
जो सीधी मैया की, भई दिल में आय करे
दो आँसू बचाए रखना.....
यूँ ही मत खो देना अनमोल ख़जाना है,
इसे रखना बचा के, अगर मैया को रिझाना है,
आँसू की सही जगह, चरणों में बहाना है,
दो आँसू बचाए रखना.........
आँसू चढ़ जाते है मैया की निग़ाहों में,
हरकत कर देते हैं, मैया की बाँहो में,
ये तुझको बिठा लेगी, आँचल की छाओं में
दो आँसू बचाए रखना........
मेरी मैया रानी का बड़ा नरम कलेजा है,
भगतों के लिए माँ को, मैंने रोते देखा है,
जो हो नही सकता है, यहाँ होते देखा है,
दो आँसू बचाए रखना...
फ़ीका इस के आगे, ये बहाव समंदर का,
छोटा इस के आगे, हथियार सिकंदर का,
बनवारी भजन फीका, भई मस्तकलन्दर का,
दो आँसू बचाए रखना.....
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें