कब से खड़ा हु मै तेरे द्वार सुन भी लो मेरे दिल की पुकार लिरिक्स - Kab Se Khada Hu Mai Tere Dwar Sun Bhi Lo Mere Dil Ki Pukar Lyrics
कब से खड़ा हु मै तेरे द्वार सुन भी लो मेरे दिल की पुकार लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज -आने से उसके आये बहार
सुन भी लो मेरे दिल की पुकार
तुम तो दयालु हो मेरी अम्बे मैया
तेरे द्वार पर हम
खाली झोली फैलाये हुए है
तेरी महिमा निराली
इसके चर्चे भी हमने सुने है
बिगड़ी तुम बनाती हो
बड़ी ही दयालु हो
मेरी अम्बे मैया
तुम तो दयालु हो
मेरे अम्बे मैया
दर पे मैया तेरे
गीत ऐसे ही गाते रहेंगे
भक्ति में मैया जी ऐसे
दिन रात हम सेवा करेंगे
बालक को अपना लो
चरणों में जगह दे दो
मेरी अम्बे मैया
तुम तो दयालु हो
मेरे अम्बे मैया
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें