माँ मुझे अपने आंचल में छुपा ले लिरिक्स - Maa Mujhe Apne Aanchal Me Chhupa Le Lyrics
माँ मुझे अपने आंचल में छुपा ले लिरिक्स
माँ मुझे अपने आंचल में छुपा ले,गले से लगा ले के और मेरा कोई नहीं,
फिर न सताऊंगा कभी
पास बूलाले गले से लगा ले,
के और मेरा कोई नहीं,
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता,
ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता,
रूठ गया हु मैं तू मुझको मना ले गले से लगा ले,
के और मेरा कोई नहीं,
ना यहाँ अँधियारा ना याहा ज्योत है,
ना तो यहां जीवन ना तो याहा मौत है,
तूने किया है मुझको किसके हवाले,
गले से लगा ले के और मेरा कोई नहीं,
के और मेरा कोई नहीं,
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता,
ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता,
रूठ गया हु मैं तू मुझको मना ले गले से लगा ले,
के और मेरा कोई नहीं,
ना यहाँ अँधियारा ना याहा ज्योत है,
ना तो यहां जीवन ना तो याहा मौत है,
तूने किया है मुझको किसके हवाले,
गले से लगा ले के और मेरा कोई नहीं,
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें