संदेश

प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा लिरिक्स - Prem Tumse Kiya Hai O Baba Lyrics

प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा लिरिक्स तर्ज़ - इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा, साथ मेरा निभाना पड़ेगा भक्त वत्सल हो तुम तो साँवरिया, आज तुमको दिखाना पड़ेगा मीरा के प्रेम वश में होकर, तूने अमृत बनाया जहर को राणा ने लाख कांटे बिछाए, तूने आसां किया था डगर को सर्प के उस पिटारे को फिर से, पुष्प हार बनाना पड़ेगा मीत तेरा बना था सुदामा, दुख में भी तो तुझे था रिझाता फूटी कौड़ी भी पास नहीं थी, भावना का वो भोग लगाता आज फिर से वो तंदुल कन्हैया, तुझको भोग लगाना पड़ेगा प्रेम अर्जुन ने तुमसे किया तो, रथ को उसके था तुमने चलाया जो बने द्रौपदी के थे भ्राता, चीर उसका था तुने बढ़ाया ज्ञान गीता में तुमने दिया जो, आज फिर से सुनाना पड़ेगा जिसने तुमसे है प्रेम बनाया, तुम समझ लेते उनके इशारे ऐसा हमने सुना है की बाबा, हारे के तुम हो बनते सहारे "कमला" के भी तो प्रेम का बाबा, मोल तुमको चुकाना पड़ेगा प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा लिरिक्स - Prem Tumse Kiya Hai O Baba Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Prem Tumse Kiya Hai O Baba   Singer:-   Lyric  :-   ऐसे ही सुन्दर भजन आप निच

नौराते नौ दिन है माई दसम दिन विदाई लिरिक्स - Naurate Nau Din Hai mayi Lyrics

नौराते नौ दिन है माई दसम दिन विदाई लिरिक्स तर्ज़ :-बाबुल जो तूने सिखाया ,सजन घर मैं चली नौराते नौ दिन है माई, दसम दिन विदाई , मां अपने घर चली, आंगन डगर घर है सूना, है मंदिर भी सूना, मां अपने घर चली, नौराते नौ दिन है माई....... चौदह भवन की महारानी , आई थी जब, खुशी लिए, दूर हुए मन के अंधेरे , किए थे रौशन, बुझे दीये, मां मंदिर में ,रोज तेरे आना, भजन तेरे गाना , खत्म वो दिन हुए, नौराते नौ दिन है माई....... रो रहा ,रोम रोम मेरा, मुझे ना मैया, तू भूलना , भूल जो भी ,बच्चों ने कर दी ,उसे तू मैया, बिसारना, जाते-जाते ,मेरी मैया , तू पार कर दे नैया , है बालक दर खड़े, नौराते नौ ............. भूल ना सकूंगी, मेरी मैया, बड़ी सुहानी, थी हर घड़ी, नौ दिन के, नौ रूप तेरे, लगा दी ,दिल में, लगन मेरे, पल में दुर्गा ,पल में बनी काली, बनी रखवाली , खिली मन की कली , नौराते नो दिन है माई, दसम दिन विदाई , मां अपने घर चली, Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Naurate Nau Din Hai mayi Dasam Din Bidayi  (मैया की विदाई भजन)   Singer:-   Lyric  :-   ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन व

सोन्याच बाशिंग लगीन देवाच लागत लिरिक्स - Sonyach Bashing Lagin Devach Lyrics

सोन्याच बाशिंग लगीन देवाच लागत लिरिक्स या पंढरपुरात काय वाजत गाजत सोन्याच बाशिंग लगीन देवाच लागत.... || धृ || राज्या भिमकाची होती रुक्मिणी उपवर  लिहून पत्रिका दिल्या देशोदेशावर टाळ मृदुंग ही कीर्ती हर्षाने वाजती ... || १ || राजा भिमकाज्या होत्या नऊ जनी कन्या धाकली रुक्मिणी दिली पंढरीच्यावाण्या पायी जोडविला मोती नवलाख साजत.... || २ || नवलाख मोती विठुरायाच्या कळसाला  चढता उतरताना गवंडीदादा हरपला सांगतो भीमका माझ लेकीच हाय नात ..... || ३ || सोन्याच बाशिंग लगीन देवाच लागत लिरिक्स - Sonyach Bashing Lagin Devach Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Sonyach Bashing Lagin Devach   Singer:-  Vijay Sartape   Lyrics  :- Arun Kachare ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

मत कर तू अभिमान रे बन्दे लिरिक्स - Mat Kar Tu Abhiman Re Bande lyrics

मत कर तू अभिमान रे बन्दे लिरिक्स मत कर तू अभिमान रे बन्दे झूठी तेरी शान रे मत कर तू अभिमान तेरे जैसे लाखो आये लाखो इस माटी ने खाये रहा न नाम निशान ओ बन्दे मत कर तू अभिमान मत कर तू अभिमान रे..... झूठी माया झूठी काया वो तेरा जो हरिगुण गाया जब ले हरी का नाम ओ बन्दे मत कर तू अभिमान मत कर तू अभिमान रे..... माया का अन्धकार निराला बाहर उज्जला भीतर काला इसको तु पेहचान रे बन्दे मत कर तू अभिमान मत कर तू अभिमान रे ..... तेर पास हैं हिरे मोती मेरे मन मंदिर में ज्योति कौन हुवा धनवान रे बन्दे मत कर तू अभिमान मत कर तू अभिमान रे.......... Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Mat Kar Tu Abhiman Re Bande   Singer:-    Lyric  :-   ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह

तोरा मन दर्पन कहलाये लिरिक्स - Tora Man Darpan Kahlaye Lyrics

तोरा मन दर्पन कहलाये लिरिक्स तोरा मन दर्पन कहलाये प्राणी अपने प्रभु से पूछे किस विधी पाऊँ तोहे प्रभु कहे तु मन को पा ले, पा जयेगा मोहे तोरा मन दर्पण कहलाये - २ भले बुरे सारे कर्मों को, देखे और दिखाये तोरा मन दर्पण कहलाये - २ मन ही देवता, मन ही ईश्वर, मन से बड़ा न कोय मन उजियारा जब जब फैले, जग उजियारा होय इस उजले दर्पण पे प्राणी, धूल न जमने पाये तोरा मन दर्पण कहलाये - २ सुख की कलियाँ, दुख के कांटे, मन सबका आधार मन से कोई बात छुपे ना, मन के नैन हज़ार जग से चाहे भाग लो कोई, मन से भाग न पाये तोरा मन दर्पण कहलाये - २ तन की दौलत ढलती छाया मन का धन अनमोल तन के कारण मन के धन को मत माटि मेइन रौंद मन की क़दर भुलाने वाला हीराँ जनम गवाये तोरा मन दर्पण कहलाये Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Tora Man Darpan Kahlaye   Singer:- Aashaji   Lyric  :- Sahir ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं