संदेश

शिव भजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिव भोला भंडारी बाबा लिरिक्स - Shiv Bhola Bhandari Baba Lyrics

चित्र
शिव भोला भंडारी बाबा लिरिक्स शिव भोला भंडारी बाबा  शिव भोला भंडारी  पूजे दुनिया सारी बाबा  माने दुनिया सारी  माने दुनिया सारी तुमको  जाने दुनिया सारी शिव भोला भंडारी बाबा  शिव भोला भंडारी  ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी बबम बम बम बबम बम लहरी  ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी अपने चरणों में बाबा तूने जगद दी थी शिव भोला भंडारी बाबा  शिव भोला भंडारी  अंग भभूति तन मृग छाला  शमशानों में डेरा डाला  सारे तन पे सारे तन पे भस्म रमाता है  जब तांडव जब तांडव  तांडव रूप में आता है  ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय  हाथ जोड़ गौरा बोली  एक सुनो अंतर्यामी  तिन लोक बसे बस्ती में  आप बसे वीराने में  एक अघोरी आया कालि रात में  आ बैठा एक जलती चिता कि राख में  कभी तन पे भस्म रमाये  काला नाग गले लिपटाये  कोई जोगी जोगी कहता है  कोई भुत पलित बताये  हाथ से लम्बी चिलम काख में  आ बैठा एक जलती चिता कि राख में  एक अघोरी आया कालि रात में  आ बैठा एक जलती चिता कि राख में  मस्तक चंदा जटा में गंगा  डम डम डमरू बजाता है  जब तांडव रूप में आता है  शिव भोला भंडारी बाबा  शिव भोला भंडारी  कोण तपस्या बाबा गणपति ने कि थी अपनी गोदी में बाबा

दिल मेरा बम बोले भोले लिरिक्स - Dil Mera Bam Bole Bhole Lyrics

चित्र
दिल मेरा बम बोले भोले लिरिक्स भोलेनाथ मेरे शम्भू  भोलेनाथ मेरे शम्भू  डमरू बजे जब भोले सजे तब एक ही धुन में ज़मीं आसमां ये बोले  ओ तन मन डोले ओ दिल मेरा बम बोले भोले ओ दिल मेरा बम बोले अंग अंग में चढ़े हैं मस्ती होश उड़ाती जाए अरे मैं ना नाच जानू डमरू वाला नाच नचाये तेरे अंग अंग में चढ़े है मस्ती तू कैसे रुक पाए महादेव का रंग है ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए भंगिया मिले जब मूड बने तब सारे भगत मिलकर तुझको ये बोलो  ओ तन मन डोले ओ दिल मेरा बम बोले भोले ओ दिल मेरा बम बोले तेरे करके व्रत शिव तेरा होना चाहे नमो नमो हम जपकर बस तुझमे खोना चाहे तेरी डम डम पे दम दम ये सबको रिझाये चलता रहे तांडव तेरा मोहे कुछ ना भाये ये बादल झुके जब ना बारिश रुके तब खड़के बिजली मन जलते हैं शोले  ओ तन मन डोले ओ दिल मेरा बम बोले भोले ओ दिल मेरा बम बोले Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Dil Mera Bam Bole Bhole   Singer:-   Suren Namdev & Muskan Sharma   Lyrics  :-  Sushil Palu ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के

भोलेनाथ की सवारी निकली शान से लिरिक्स - Bholenath Ki Sawari Nikali Shan Se Lyrics

चित्र
भोलेनाथ की सवारी निकली शान से आ गई देखो ऐसी बेला भोले सजे हैं आ शिव के रूप का दर्शन कर लो बनेंगे बिगड़े काज बोलो भोले शंकर की जय भोलेनाथ की सवारी निकली शान से नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय ... बम भोले ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय शंकर मेरा सबसे निराला सुनता सभी की वो भोला भाला झूमे तो जैसे आये बहार तांडव में करता मृत्यु की पुकार हो सुनता भक्तों की हर एक वो पुकार है मेरे भोले की लीला तो अपरम्पार है ॐ नमः शिवाय बोलो .......... देवो का वो देव कहाये उसकी लीला समझ ना आये उसके दर्शन बड़े ही पावन रूप लागे सुन्दर चितवन हो हरता भक्तों के दुःख रहता सबके पास है डरना ना प्यारे बाबा तो तेरे साथ है ॐ नमः शिवाय बोलो .................. काल ने ऐसा चक्र चलाया आया रे आया समुद्र मंथन आया निकला जो अमृत तूने देवो में बांटा हालाहल को तूने खुद ही गटकाया हो तेरे दम से ही तो सारा ये संसार है उन कैलाश पति को मेरा नमस्कार है भोलेनाथ की सवारी निकली शान से नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के साथ चले हैं सारे देव असुर सम्म

देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी लिरिक्स - Devo Ke Dev Mahan Hai Mere Bhole Bhandari Lyrics

चित्र
देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  लिरिक्स ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय  ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  भोले भंडारी हैं हितकारी  भोले भंडारी परम हितकारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  गले में जिनके सर्पों की माला  आसान जिनकर है मृगशाला  नंदीगण जिनका दास है  मेरे भोले भंडारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  जटा में जिनके गंगा विराजे  मस्तक जिनके चन्द्रमा साजे  त्रिनेत्र धारी भगवान् है  मेरे भोले भंडारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी  गौरा मैया जिनकी अर्धांगिनी हैं  कार्तिक गणेश जिनके बालक कहलाये  विष्णु के आराध्य हैं  माधव जिनके दास है  मेरे भोले भंडारी  देवोँ के देव महान हैं  मेरे भोले भंडारी Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Devo Ke Dev Mahan Hai Mere Bhole Bhandari   Singer:-  Sai Gokul Udasi   Lyrics  :-  Sai Gokul Udasi ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले

महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है लिरिक्स - Mahakal Ki Kripa Se Sansar Chal Raha Hai Lyrics

चित्र
महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है लिरिक्स दोहा महाकाल की मोहब्बत का, असर देख रहा हूँ, जन्नत ये तेरा लगता है शहर, देख रहा हूँ, मेरे महाकाल बाबा, हम सब आए तेरे द्वार पर, सब पर तेरी रहमत की नज़र, देख रहा हूँ। महाकाल की कृपा से, संसार चल रहा है, किस्मत में जो नहीं था, किस्मत में जो नहीं था, वो भी हमें मिला है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। उज्जैन के हो राजा, रखते हो लाज सबकी, आओ ऐ भक्तो आओ, आओ ऐ भक्तो आओ, बाबा का दर खुला है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। तेरे दर के हम भिखारी, तुम हो हमारे दाता, इक आस लेके मन में, इक आस लेके मन में, द्वारे तेरे खड़े है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है, किस्मत में जो नहीं था, किस्मत में जो नहीं था, वो भी हमें मिला है, महांकाल की कृपा से, संसार चल रहा है।। Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-   Mahakal Ki Kripa Se Sansar Chal Raha Hai    Singer:-  Kishan Bhagat   Lyrics  :-  Kishan Bhagat ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभ

चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स - Chanda Jhanke Tere Hi shish Se Lyrics

चित्र
चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स हर हर महादेव शिवा  चंदा झांके तेरे ही सीश से  सारा जग जगमगाए  ॐ नमः शिवाय  गंगा बहती तेरी जटाओं से  सारे जग को नहलाए  ॐ नमः शिवाय  हो विश का प्याला जो पिया तूने  तब से तू नीलकंठ है  जग को संभाला तूने हर युग में  कब से तू आदि अंत है  धरती अम्बर क्या है तुझी में ही  तीनों लोक समाए  ॐ नमः शिवाय  हर हर महादेव शिवा  हर हर महादेव शिवा  जन्म जनम के पाप धुल जाएं  ऐसी शक्ति है तेरी  किस्मत के ताले खुल जाएं  करता भक्ति जो तेरी  नंदी पे होके सवार तू  आ कर दे सबका उद्धार तू  हर ले सारी बलाएं  काल आ के फिर लौट जाए रे  मृत्युंजय जो भी गाए  ॐ नमः शिवाय  देवो के देव हो तुम त्रिदेव में  जो महादेव कहलाये  ॐ नमः शिवाय  हो विश का प्याला जो पिया तूने  तब से तू नीलकंठ है  जग को संभाला तूने हर युग में  कब से तू आदि अंत है  चंदा झांके तेरे ही सीश से  सारा जग जगमगाए  ॐ नमः शिवाय  ॐ शंकराय नमः  ॐ महेश्वराय नमः  ॐ सदा शिवाय नमः  शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..  ॐ त्रिलोकषाय नमः  ॐ जटाधराय नमः  ॐ त्रिगंबराय नमः  शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..  ॐ Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Chanda

मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स - Mere Baba Bhole Baba Lyrics

चित्र
मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश जब जब तुझे पुकारा बाबा तू था मेरे पास तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरी चिंता में यूं जागे फिर ना सोये तेरे नैना मुझसे पहले मेरे दुःख में बाबा रोये तेरे नैना गाऊँ क्या तेरा गुणगान बाबा तू मेरी मुस्कान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा जब तक सर पे तेरा हाथ दिन से उजली मेरी रात मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा मुझपे तेरा आशीर्वाद तू धन है मैं धनवान बाबा तू मेरा अभिमान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा, मेरे बाबा मेरे बाबा, भोले बाबा Bhakti Bhajan Song Details   Song  :-  Mere B

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं