दिल मेरा बम बोले भोले लिरिक्स - Dil Mera Bam Bole Bhole Lyrics
दिल मेरा बम बोले भोले लिरिक्स
भोलेनाथ मेरे शम्भू
भोलेनाथ मेरे शम्भू
एक ही धुन में ज़मीं आसमां ये बोले
ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
अंग अंग में चढ़े हैं मस्ती होश उड़ाती जाए
अरे मैं ना नाच जानू डमरू वाला नाच नचाये
तेरे अंग अंग में चढ़े है मस्ती तू कैसे रुक पाए
महादेव का रंग है ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए
भंगिया मिले जब मूड बने तब
सारे भगत मिलकर तुझको ये बोलो
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
अंग अंग में चढ़े हैं मस्ती होश उड़ाती जाए
अरे मैं ना नाच जानू डमरू वाला नाच नचाये
तेरे अंग अंग में चढ़े है मस्ती तू कैसे रुक पाए
महादेव का रंग है ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए
भंगिया मिले जब मूड बने तब
सारे भगत मिलकर तुझको ये बोलो
ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
तेरे करके व्रत शिव तेरा होना चाहे
नमो नमो हम जपकर बस तुझमे खोना चाहे
तेरी डम डम पे दम दम ये सबको रिझाये
चलता रहे तांडव तेरा मोहे कुछ ना भाये
ये बादल झुके जब ना बारिश रुके तब
खड़के बिजली मन जलते हैं शोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
तेरे करके व्रत शिव तेरा होना चाहे
नमो नमो हम जपकर बस तुझमे खोना चाहे
तेरी डम डम पे दम दम ये सबको रिझाये
चलता रहे तांडव तेरा मोहे कुछ ना भाये
ये बादल झुके जब ना बारिश रुके तब
खड़के बिजली मन जलते हैं शोले
ओ तन मन डोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
ओ दिल मेरा बम बोले भोले
ओ दिल मेरा बम बोले
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें