शिव भोला भंडारी बाबा लिरिक्स - Shiv Bhola Bhandari Baba Lyrics
शिव भोला भंडारी बाबा लिरिक्स
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
पूजे दुनिया सारी बाबा
माने दुनिया सारी
माने दुनिया सारी तुमको
जाने दुनिया सारी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी
बबम बम बम बबम बम लहरी
ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी
अपने चरणों में बाबा तूने जगद दी थी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
अंग भभूति तन मृग छाला
शमशानों में डेरा डाला
सारे तन पे सारे तन पे भस्म रमाता है
जब तांडव जब तांडव
तांडव रूप में आता है
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हाथ जोड़ गौरा बोली
एक सुनो अंतर्यामी
तिन लोक बसे बस्ती में
आप बसे वीराने में
एक अघोरी आया कालि रात में
आ बैठा एक जलती चिता कि राख में
कभी तन पे भस्म रमाये
काला नाग गले लिपटाये
कोई जोगी जोगी कहता है
कोई भुत पलित बताये
हाथ से लम्बी चिलम काख में
आ बैठा एक जलती चिता कि राख में
एक अघोरी आया कालि रात में
आ बैठा एक जलती चिता कि राख में
मस्तक चंदा जटा में गंगा
डम डम डमरू बजाता है
जब तांडव रूप में आता है
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
कोण तपस्या बाबा गणपति ने कि थी
अपनी गोदी में बाबा तुमने जगह दी थी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
पूजे दुनिया सारी बाबा
माने दुनिया सारी
माने दुनिया सारी तुमको
जाने दुनिया सारी
शिव भोला भंडारी बाबा
शिव भोला भंडारी
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें