भोलेनाथ की सवारी निकली शान से लिरिक्स - Bholenath Ki Sawari Nikali Shan Se Lyrics

भोलेनाथ की सवारी निकली शान से

आ गई देखो ऐसी बेला भोले सजे हैं आ
शिव के रूप का दर्शन कर लो
बनेंगे बिगड़े काज
बोलो भोले शंकर की जय


भोलेनाथ की सवारी निकली शान से
नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के
साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से
हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय ...
बम भोले ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय

शंकर मेरा सबसे निराला
सुनता सभी की वो भोला भाला
झूमे तो जैसे आये बहार
तांडव में करता मृत्यु की पुकार
हो सुनता भक्तों की हर एक वो पुकार है
मेरे भोले की लीला तो अपरम्पार है
ॐ नमः शिवाय बोलो ..........

देवो का वो देव कहाये
उसकी लीला समझ ना आये
उसके दर्शन बड़े ही पावन
रूप लागे सुन्दर चितवन
हो हरता भक्तों के दुःख रहता सबके पास है
डरना ना प्यारे बाबा तो तेरे साथ है
ॐ नमः शिवाय बोलो ..................

काल ने ऐसा चक्र चलाया
आया रे आया समुद्र मंथन आया
निकला जो अमृत तूने देवो में बांटा
हालाहल को तूने खुद ही गटकाया
हो तेरे दम से ही तो सारा ये संसार है
उन कैलाश पति को मेरा नमस्कार है

भोलेनाथ की सवारी निकली शान से
नंदी नाचे रे नाचे सीना तान के
साथ चले हैं सारे देव असुर सम्मान से
हो नाचे भूत पिशाच गण सारे अभिमान से
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय ...बम भोले
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Bholenath Ki Sawari Nikali Shan Se

 Singer:-  Ashutosh Mishra

 Lyrics  :-  Ashutosh Mishra


Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List