संदेश

बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया लिरिक्स - Banwari Teri Yari Ne Diwana Bana Diya Lyrics

बनवारी  तेरी यारी ने दीवाना बना दिया  लिरिक्स दीवाना बना दिया हमे,  मस्ताना बना दिया  हो बनवारी  तेरी यारी ने,  दीवाना बना दिया  भूल गई सुध बुध अपनी,  बे-सुध सी हो गई, अपने ही घर में रह कर,  बेघर सी हो गई  तुम्हे शमा बना के दिल अपना,  परवाना बना दिया बनवारी तेरी यारी ने........... तेरी पायल का बन घुंघरूं,  नाचूंगी संग मैं, छोड़ रंग दुनियाँ के रंग गई,  तेरे ही रंग में  तुम्हे बना के मथुरा और खुद को,  बरसाना बना दिया बनवारी तेरी यारी ने............ कुछ भी कहे ज़माना,  अब कोई परवाह नहीं, धन दौलत और शोहरत की,  अब मुझ को चाह नहीं  क्या करूँ कांच के टुकड़ों का,  मैंने हीरा पा लिया, बनवारी तेरी यारी ने........ तुम जो प्रेम पतंग बनो,  बन जाऊँगी डोर मैं, उड़ती फिरूं गगन में संग संग,  चारों ओर मैं  कहे किशन  तेरी पद रैनू ने,  जग बंधन छुड़ा लिया, बनवारी तेरी यारी ने.............  बनवारी  तेरी यारी ने दीवाना बना दिया  लिरिक्स - Banwari Teri Yar...

भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स - Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Lyrics

भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स  भारत हमको जान से प्यारा है सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन गुमराह ना कर दे कोई, बरबाद ना कर दे कोई मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ मिलते रहें हम प्यार से, जागो हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम हिन्दुस्तानी नाम हमारा है आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक जाति कई, धुन एक है, भाषा कई, सुर एक है कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं आवाज़ दो हम एक हैं, जागो भारत हमको जान से प्यारा है लिरिक्स - Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Lyrics Bhakti Bhajan Song Details    Song  :-  Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai   Singer:-  हरिहरन   Lyrics  :- पी.के.मिश्रा ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या ग...

दीवानी बन गई दुनिया लिरिक्स - Duniya Diwani Ban Gayi Lyrics

दीवानी बन गई दुनिया लिरिक्स साई धाम सुखकारी, दीवानी बन गई दुनिया, आओ सब नर नारी, बाबा जी भर देंगे झोलियां, किसी को बांटे सोना चांदी, किसी की साई ने शान बढ़ा दी, साई से जिसने लगाई अर्जी, साई ने इच्छा पूरी करदी, भव से दुनिया तारी, ख़ुशी की आई घड़ियाँ, बाबा जी भर देंगे झोलियां, बाबा जी भर देंगे झोलियाँ। कोई कहे साई रोग मिटा दो, साई मेरी तकदीर बना दो, भक्ती का मेरी कोई सिला दो, बाबा अपनी महिमा दिखा दो, बोले पंडित पुजारी, बाबा जी भर देंगे झोलियाँ। साई मेरे घर मैं भी पधारो, मेरा जीवन आप संवारो, मेरी नैया डूब ना जाए, भव सागर से मुझे तारो, आया शरण तुम्हारी, साई जी करो मेहरबानियां, बाबा जी भर देंगे झोलियाँ। जर जमीन आपस में बंट गई, अभिमान से हस्ती मिट गई, छांया ख़ुशी की सिर से हट गई, बाबा मेरी दुनिया लुट गई, मैं हूँ तेरा पुजारी, चढ़ाऊँ तुझे चदरियाँ, बाबा जी भर देंगे झोलियाँ। किसी को बांटे सोना चांदी, किसी की साई ने शान बढ़ा दी, साई से जिसने लगाई अर्जी, साई ने इच्छा पूरी करदी, भव से दुनिया तारी, ख़ुशी की आई घड़ियाँ, बाबा जी भर देंगे झोलियां, बाबा जी भर देंगे झोलियाँ। दीवानी बन गई दुनिया लिरिक्स - ...

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में लिरिक्स - Ji Lenge Sarkar Teri Sarkari Me Lyrics

चित्र
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में लिरिक्स जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में, तेरा रुतबा तेरा नजारा दो जहा से न्यारा है, दिलबर मेरे तुमसा न कोई लगदा मुझको प्यारा है, आ गया मुजको मजा तेरी यारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी....... हुकुम जोभी करदे बाबा काम वैसा ही करू, तेरे लिए अगर मरना पड़ा तो, तेरे दर पर ही मरू, क्या रखा है एसी रिश्तेदारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी..... तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गाती रहू, ऐसी किरपा करदे बाबा दर तेरे आती रहू, क्या करू बन जाऊ तेरी प्यारी मैं, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी... तेरी किरपा हो जाये अगर जग में तेरा नाम करू, देना इतनी शक्ति बाबा आफतो से ना डरु, श्याम नाम ॐ करदे दुनिया सारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी...... जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में लिरिक्स - Ji Lenge Sarkar Teri Sarkari Me Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Ji Lenge Sarkar Teri Sarkari Me   Singer:-  Anju Sharma   Lyrics  :-  ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख...

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं लिरिक्स - Sandese Aate Hai Hame Tadpate Hai Lyrics

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं लिरिक्स  संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं,  जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन ये घर सूना सूना है, किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने, हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है, किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने, किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने, किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने, महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने, अकेली रातों में, अधूरी बातों ने, तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन ये दिल सूना सूना है, संदेसे आते हैं... मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने, हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है, हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने, पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने, खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने, बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने, लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने, चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने, के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे, के तुम बिन गाँव सूना सूना है, संदेसे आते हैं... कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की, जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है, मेरे दि...

झण्डा ऊँचा रहे हमारा लिरिक्स - Zanda Uncha Rahe Hamara Lyrics

झण्डा ऊँचा रहे हमारा लिरिक्स झण्डा ऊँचा रहे हमारा  विजयी विश्व तिरंगा प्यारा सदा शक्ति बरसानेवाला प्रेम सुधा सरसानेवाला वीरों को हर्षानेवाला मातृभूमि का तन-मन सारा झण्डा ऊँचा ... स्वतंत्रता के भीषण रण में लखकर कर जोश बढ़े क्षण-क्षण में काँपे शत्रु देख कर मन में मिट जावे भय संकट सारा झण्डा ऊँचा ... इस झण्डे के नीचे निर्भय हो स्वराज जनता का निश्चय बोलो भारत माता की जय स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा झण्डा ऊँचा ... शान न इस की जाने पावे चाहे जान भले ही जावे विश्व विजय कर के दिखलावे तब होवे प्रण पूर्ण हमारा झण्डा ऊँचा ... झण्डा ऊँचा रहे हमारा लिरिक्स - Zanda Uncha Rahe Hamara Lyrics Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Zanda Uncha Rahe Hamara   Singer:-  B. S . Nanji and Chorus   Lyrics  :- श्यामलाल गुप्त ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्त...

बार बार दिन ये आये लिरिक्स - Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics

बार बार दिन ये आये लिरिक्स बार बार दिन ये आये,  बार बार दिल ये गाये तू जिए हज़ारों साल,  ये मेरी है आरज़ू हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे टू पंकज हैप्पी बर्थडे टू यू बेक़रार हो के दामन,  थाम लूँ मैं किसका क्या मिसाल दूँ मैं तेरी,  नाम लूँ मैं किसका नहीं, नहीं, ऐसा हसीं, कोई नहीं है जिस पे ये नज़र रुक जाये,  बेमिसाल जो कहलाये तू जिये हज़ारों साल... औरों की तरह कुछ मैं भी,  तोहफ़ा आज लाता मैं तेरी हसीं महफ़िल में,  फूल ले के आता जी ने कहा, उसे क्या है,  फूलों की ज़रूरत जो बहार खुद कहलाये,  हर कली का दिल धड़काये तू जिये हज़ारों साल... फूलों ने चमन से तुझको,  है सलाम भेजा तारों ने गगन से तुझको,  ये पयाम भेजा दुआ है ये, खुदा करे,  ऐ शोख तुझको चाँद की उमर लग जाए,  आये तो क़यामत आये तू जिए हज़ारों साल... बार बार दिन ये आये लिरिक्स - Bar Bar Din Ye Aaye Lyrics  (Birthday Song ) Bhakti Bhajan Song Details   Song  :- Bar Bar Din Ye Aaye   Singer:-     Lyrics  :-  ऐसे ही सु...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण60 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं