दीवानी बन गई दुनिया लिरिक्स - Duniya Diwani Ban Gayi Lyrics
दीवानी बन गई दुनिया लिरिक्स
साई धाम सुखकारी,दीवानी बन गई दुनिया,
आओ सब नर नारी,
बाबा जी भर देंगे झोलियां,
किसी को बांटे सोना चांदी,
किसी की साई ने शान बढ़ा दी,
साई से जिसने लगाई अर्जी,
साई ने इच्छा पूरी करदी,
भव से दुनिया तारी,
ख़ुशी की आई घड़ियाँ,
बाबा जी भर देंगे झोलियां,
बाबा जी भर देंगे झोलियाँ।
कोई कहे साई रोग मिटा दो,
साई मेरी तकदीर बना दो,
भक्ती का मेरी कोई सिला दो,
बाबा अपनी महिमा दिखा दो,
बोले पंडित पुजारी,
बाबा जी भर देंगे झोलियाँ।
साई मेरे घर मैं भी पधारो,
मेरा जीवन आप संवारो,
मेरी नैया डूब ना जाए,
भव सागर से मुझे तारो,
आया शरण तुम्हारी,
साई जी करो मेहरबानियां,
बाबा जी भर देंगे झोलियाँ।
जर जमीन आपस में बंट गई,
अभिमान से हस्ती मिट गई,
छांया ख़ुशी की सिर से हट गई,
बाबा मेरी दुनिया लुट गई,
मैं हूँ तेरा पुजारी,
चढ़ाऊँ तुझे चदरियाँ,
बाबा जी भर देंगे झोलियाँ।
किसी को बांटे सोना चांदी,
किसी की साई ने शान बढ़ा दी,
साई से जिसने लगाई अर्जी,
साई ने इच्छा पूरी करदी,
भव से दुनिया तारी,
ख़ुशी की आई घड़ियाँ,
बाबा जी भर देंगे झोलियां,
बाबा जी भर देंगे झोलियाँ।
दीवानी बन गई दुनिया लिरिक्स - Duniya Diwani Ban Gayi Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें