शिव आराधना सत्यम शिवम सुंदरम लिरिक्स - Shiv Aaradhna Satyam Shivam Sundaram Lyrics
शिव आराधना सत्यम शिवम सुंदरम लिरिक्स ईश्वर सत्य है सत्य ही शीव है शिव ही सुंदर है .... सत्यम शिवम सुंदरम माया के जालों मे फसकर जीवन को बर्बाद किया वक्त मिला था तुमको पर तुमने ना शिव को याद किया सत्यम शिवम सुंदरम कब के बैठे आस मे तेरे तू ही बसा है हर स्वास मे मेरी मेरा सबकुछ शंकर तू है तेरा मंदिर दुनिया मेरी सत्यम शिवम सुंदरम शिव शिव कहता ये जग सारा दौड़ता है शिवालय को मै पागल तुझे रोज मनाऊ दर्शन दोगे कब मुझको सत्यम शिवम सुंदरम Shiv ji Ke bhakti Bhajan Song Details Song :- Shiv Aaradhna Satyam Shivam Sundaram Singer:- Gajendra Pratap Singh Lyrics :- ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत आरति संग्रह चालीसा संग्रह