तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में भजन लिरिक्स - Takdir Mujhe Le Chal Maiyaji Ki Basti Me Bhajan Lyrics

तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में भजन लिरिक्स


तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में

दरबार में हर रंग के दीवाने मिलेंगे  
आपस में बड़े प्यार से बेगाने मिलेंगे 
हर देश से पहुचेंगी दर्शन को निगाहे 
चारो तरफ ही माई के परवाने मिलेंगे 
तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में 
ये उम्र गुजर जाये  मैयाजी की बस्ती में 
तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में 

क्या जाने कोई क्या है मेरी माई का दरबारा 
सबसे बड़ा है जग में मेरी माई का दरबारा 
शहरे जड़े हुए है मायी की रहमतो के 
प्यारा सजा हुआ है मेरी माई का दरबारा 
भगतो की है कतारे माई के दर पे देखो 
दुल्हन सा लग रहा है मेरी माई का दरबारा 
तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में 
ये उम्र गुजर जाये  मैयाजी की बस्ती में 
तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में 

सबसे हसीन देखो मेरी माई का दरबारा  
रहमत का है भंडारा मेरी माई का दरबारा 
तारे करम से सबको मेरी माई का दरबारा 
ममता लुटा रहा है मेरी माई का दरबारा 
अमीर और गरीब सब माँ के दर पे है आते 
रहमत का है खजाना मेरी माई का दरबारा 
तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में 
ये उम्र गुजर जाये  मैयाजी की बस्ती में 
तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में 

तक़दीर मुझे ले चल मैयाजी की बस्ती में भजन लिरिक्स 
Takdir Mujhe Le Chal Maiyaji Ki Basti Me Matarani Hindi Bhajan Lyrics
Singer :- Shahnaaz Akhtar
Lyrics -Shahnaaz Akhtar

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )