तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला लिरिक्स - Tumhara Kya Kahana Gauri Ke Lala lyrics
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला लिरिक्स
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारी आंखें
छोटी छोटी गजानन
तुम्हारा मस्तक है बड़ा
विशाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारे हाथ छोटे-छोटे गजानन
तुम्हारे मुख सोहे सुंड सुंडाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारे
पैर छोटे-छोटे गजानन
तुम्हे कहते हैं देवो के राजा
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
गजानन तेरे भ्राता हैं षडानन
पिता को कहता जग डमरू वाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारे संग सोहे रिद्धि सिद्धि
तुम्हारा वाहन चूहा है
निराला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला
तुम्हारा क्या कहना गौरी के लाला गणपति भजन लिरिक्स हिंदी
Tumhara Kya Kahana Gauri Ke Lala Ganesh ji Bhajan lyrics hindi
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें