लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा भजन लिरिक्स - Lagaye Jaikara Jai Ho Ganapati Bappa Bhajan Lyrics

लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा

गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया 

मंगल तू करता दुखड़े तू हरता,
याहा पहले तुझे ध्याये जो,
सिद्ध काज तू ही उस के है 
करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

शिव से वरदान मिला है तुझे जो भी ध्याए गा
मिटेगी सारी बाधायेऐसा वर पायेगा
पायेगा किनारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

जिस पे तू कर देता किरपा गले से लगाता है
दूर दुःख सब हो जाता है भाग्य बन जाता है,
मिलता सहारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा,
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

शुद्ध मन से वंदन तेरा याहा जो भी करता है
उसकी बाधा और संकट सब पल में तू हरता है,
सही को है तारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

याहा पहले तुझे ध्याये जो,
सिद्ध काज तू ही उस के है 
करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा  भजन लिरिक्स 
Lagaye Jaikara Jai Ho Ganapati Bappa New Bhajan Lyrics hindi 

Ganesh Bhajan: Lagaye Jaikara Bappa Ka 
Singer: Sanjjio Kohli 
Lyricist: Shardul Rathod

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics