लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा भजन लिरिक्स - Lagaye Jaikara Jai Ho Ganapati Bappa Bhajan Lyrics

लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा

गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया 

मंगल तू करता दुखड़े तू हरता,
याहा पहले तुझे ध्याये जो,
सिद्ध काज तू ही उस के है 
करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

शिव से वरदान मिला है तुझे जो भी ध्याए गा
मिटेगी सारी बाधायेऐसा वर पायेगा
पायेगा किनारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

जिस पे तू कर देता किरपा गले से लगाता है
दूर दुःख सब हो जाता है भाग्य बन जाता है,
मिलता सहारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा,
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

शुद्ध मन से वंदन तेरा याहा जो भी करता है
उसकी बाधा और संकट सब पल में तू हरता है,
सही को है तारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

याहा पहले तुझे ध्याये जो,
सिद्ध काज तू ही उस के है 
करता तुझे मन में बसाये जो
लगाये जयकारा बोलो जय हो गणपति बाप्पा 

लगाये जयकारा जय हो गणपति बाप्पा  भजन लिरिक्स 
Lagaye Jaikara Jai Ho Ganapati Bappa New Bhajan Lyrics hindi 

Ganesh Bhajan: Lagaye Jaikara Bappa Ka 
Singer: Sanjjio Kohli 
Lyricist: Shardul Rathod

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List