ऐसे बजरंग बाला भजन लिरिक्स - Aaise Bajarang Bala Bhajan Lyrics
ऐसे बजरंग बाला भजन लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मिलो न तुम तो हम
मुखड़ा भोला भाला
ऐसे बजरंग बाला हो...
मां अंजनी का लाला,
शीश मुकुट है गदा हाथ में,
और गले में माला,
ऐसे बजरंग बाला....
मां अंजनी का लाला,
मां अंजनी का लाला,
बजरंगबली के डर से
भूत प्रेत सब भाग जाते हैं,
इनकी कृपा हो जाये
सोये भाग फिर से जाग जाते है,
सोये भाग फिर से जाग जाते है,
दूर करे सारा अँधियारा ,
लाये नया सवेरा
ऐसे बजरंग बाला..
करके छलावा रावन
ले गया था सीताजी को साथ रे
ला के खबरिया हनुमंत
बने रामजी के प्यारे दास रे
सोच समझ कर लंकापुरी को
तहस नहस कर डाला
ऐसे बजरंग बाला..
जब जब भी संकट में थे
परम कृपालु श्री रामजी
उसी राम नाम सहारे
हनुमान सवारे सारे काम जी
भक्त और भगवान का देखो
बंधन खूब निराला
ऐसे बजरंग बाला..
मिलो न तुम तो हम फ़िल्मी तर्ज ऐसे बजरंग बाला भजन लिरिक्स हिंदी
Milo Na Tum To Hum Filmi Tarj Aaise Bajarang Bala Bhajan Lyrics Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें