कैलाश निवासी हो शिव भजन लिरिक्स - Kailash Nivasi Ho Shiv Bhajan Lyrics

कैलाश निवासी हो शिव भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - ऐतबार नहीं करना 

कैलाश निवासी हो 
तुम तो अविनाशी हो 
मरघट में भी रहके 
आप घट घट के वाशी हो 

जिसके तू करीब है 
बड़ा खुशनसीब है 
मौत भी करे क्या उसका 
जो तेरे करीब है 
हर हर सुखदासी हो,
प्रभु वेदप्रकाशी हो 
मरघट में रहके भी 
आप घट घट के वाशी हो 

बदली है कितनी तूने, 
फूटी तकदीरें 
तोड़ डाली पल में तूने, 
दुखों की जंजीरें 
संकट के नाशी हो,
प्रभु तुम दुखनाशी हो 
मरघट में रहके भी 
आप घट घट के वाशी हो 

आंखों में आंसू भरके 
जब कोई बुलाएगा 
सुनके आहें ये भक्तों की 
दौड़ा चला आएगा 
विषधर सन्यासी हो,
प्रभु तुम अविनाशी हो 
मरघट में रहके भी 
आप घट घट के वाशी हो
Singer- Mukesh kumar meena 
कैलाश निवासी हो शिव भजन लिरिक्स 
Kailash Nivasi Ho Shiv Bhajan Lyrics

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics