द्वारका में रखा सुदामा ने पहला कदम भजन लिरिक्स - Dwar Me Rakha Dudama Ne Pahala Kadam Lyrics
द्वारका में रखा सुदामा ने पहला कदम भजन लिरिक्स
फिल्मी तर्ज - मेरे प्यार की उमर हो
द्वारका में रखा सुदामा ने पहला कदम
उसी पल हो गई आँखें कान्हा की नम
द्वारका में रखा सुदामा ने..........
कैसे दौड़े कन्हैया कुछ कहा नहीं जाए
बिना मिले मेरे श्याम से अब रहा नहीं जाए
कान्हा को देख सुदामा भी भूल गए ग़म
उसी पल हो गई आँखें कान्हा की नम
द्वारका में रखा सुदामा ने..........
अपने हाथों से कान्हा छप्पन भोग खिलाये
सब रानिया सेवा में मिलके चंवर डुलाये
सेवा मैं जितनी करूँ आज उतनी है कम
उसी पल हो गई आँखें कान्हा की नम
द्वारका में रखा सुदामा ने..........
भोला भाला सुदामा अपनी पोटली छुपाये
अन्तर्यामी मेरे श्याम से वो छुप नहीं पाए
मेरे रहते प्यारे सही तुमने कितने सितम
उसी पल हो गई आँखें कान्हा की नम
द्वारका में रखा सुदामा ने..........
द्वारका में रखा सुदामा ने पहला कदम कृष्ण भजन
Dwarka Me Rakha Sudama Ne Pahla Kadam Krsihna Bhajan
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें