सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है लिरिक्स - Sawariya Hai seth mhari Radha Ji Sethani Hai Lyrics
सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है लिरिक्स
सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी हैयह तो जाने दुनिया सारी है
राजाओ के राजा, महारानी की रानी,
सर पे मुकुट साजे है ।
जोड़ी बड़ी प्यारी, दरबार है प्यारा,
राधा संग साजे है ।
सोने पल में सेठ, सोने पल में सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है...
राजाओ के राजा, महारानी की रानी,
सर पे मुकुट साजे है ।
जोड़ी बड़ी प्यारी, दरबार है प्यारा,
राधा संग साजे है ।
सोने पल में सेठ, सोने पल में सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है...
ना अन्न की कमी है ना धन की कमी है
भरयो भंडार है
दिलदार राधाजी दिलदार सांवरिया
लुटावे प्यार है
करे नहीं देर करे सबकी रखवाली है
यह तो जाने दुनिया सारी है...
सांवरिया राधा जी राखे भक्ता ने राजी,
करे घणो प्यार है ।
भण्डार लुटावे है, हर बात बनावे है,
करे घणो प्यार है ।
भण्डार लुटावे है, हर बात बनावे है,
भक्तारो ठाट है,
देवे छप्पर फाड़, नहीं इनसो कोई दानी है ।
यह तो सारी दुनिया जानी है...
सुख दुःख में सावरिया, सुख दुःख में राधा जी,
सदा तेरे साथ है ।
मेरी चिंता दूर करे, मेरी विपदा दूर करे,
रख लेवे बात है ।
भक्तो का तो काम इक हाजरी लगानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है...
देवे छप्पर फाड़, नहीं इनसो कोई दानी है ।
यह तो सारी दुनिया जानी है...
सुख दुःख में सावरिया, सुख दुःख में राधा जी,
सदा तेरे साथ है ।
मेरी चिंता दूर करे, मेरी विपदा दूर करे,
रख लेवे बात है ।
भक्तो का तो काम इक हाजरी लगानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है...
सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है भजन लिरिक्स
Sawariya Hai seth mhari Radha Ji Sethani Hai Bhajan Lyrics Hindi
Singer Name: बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें