मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले लिरिक्स - Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale Lyrics
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले लिरिक्स
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले।मेरी स्वास स्वास में तेरा है नाम मुरली वाले॥
भक्तो की तुमने कान्हा विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो आ के बिहारी।
बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले॥
पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार कान्हा बस एक बार आजा।
बेचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले॥
भक्तो की तुमने कान्हा विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो आ के बिहारी।
बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले॥
पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार कान्हा बस एक बार आजा।
बेचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले॥
तुम हो दया के सागर, जनमों का मैं हूँ प्यासा,
दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस ज़रा सी।
सुबह तुम्ही हो मेरी तुम्ही ही श्याम मुरली वाले॥
Singer Name :- Mridul Krishna Shastri
Lyrics - VIPUL
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें