ये मेरी अर्जी है मैं वैसा बन जाऊ लिरिक्स - Ye Meri Arji Hai Mai Vaisa Ban Jau Lyrics

ये मेरी अर्जी है लिरिक्स

ये मेरी अर्जी है 
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है,

फिर कैसी बाधा है 
सांसो में मोहन धड़कन में राधा है
ये मेरी अर्जी है ..

जग रोक ना पायेगा
मीरा नाचे गी जब प्रेम नचायेगा  
ये मेरी अर्जी है ..

अब और न मन भटके,
आंखे रख माहि प्रीतम की चौकठ पे,
ये मेरी अर्जी है ..

ये  इश्क़ की बाजी है ,
कोई माने ना माने मेरा श्याम तो राजी है 
ये मेरी अर्जी है ....

ये मेरी अर्जी है 
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है,


Singer Name: बाबा चित्र विचित्र जी महाराज

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics