माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स - Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi Lyrics

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
ज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी, 
मनाऊंगी, मैं आउंगी॥

संतो महंतो को बुला के 
घर में कराऊं जगराता।
सुनती है सब की फ़रिआदे, 
मेरी भी सुन लेगी माता।
झोली भरेगी, संकट हरेगी, 
भेटा गाऊँगी,मैं मनाऊंगी, मैं आउंगी॥

दिल से सुनो शेरा वाली माँ, 
खड़ी मैं बन के सवाली।
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ, 
गोदी है लाल से खाली।
कृपा करो, गोदी भरो, 
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ, 
और गुफा तेरी नयारी।
भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ, 
कहती है दुनिया सारी।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा, 
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

कृपा करो वरदानी माँ, 
छाया है गम का अँधेरा।
तेरे बिना मेरा कोई ना, 
मुझ को भरोसा है तेरा।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा, 
दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स - Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi Lyrics

Song

Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi

Singer

-  Narendra Chanchal

Lyrics

-  

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List