माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स - Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi Lyrics
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगीज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मनाऊंगी, मैं आउंगी॥
संतो महंतो को बुला के
संतो महंतो को बुला के
घर में कराऊं जगराता।
सुनती है सब की फ़रिआदे,
सुनती है सब की फ़रिआदे,
मेरी भी सुन लेगी माता।
झोली भरेगी, संकट हरेगी,
झोली भरेगी, संकट हरेगी,
भेटा गाऊँगी,मैं मनाऊंगी, मैं आउंगी॥
दिल से सुनो शेरा वाली माँ,
खड़ी मैं बन के सवाली।
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ,
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ,
गोदी है लाल से खाली।
कृपा करो, गोदी भरो,
कृपा करो, गोदी भरो,
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ,
और गुफा तेरी नयारी।
भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ,
भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ,
कहती है दुनिया सारी।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
कृपा करो वरदानी माँ,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
कृपा करो वरदानी माँ,
छाया है गम का अँधेरा।
तेरे बिना मेरा कोई ना,
तेरे बिना मेरा कोई ना,
मुझ को भरोसा है तेरा।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी लिरिक्स - Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi Lyrics
Song | - Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi |
Singer | - Narendra Chanchal |
Lyrics | - |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें