ओ माँ मेरी पत रखिओ सदा लाटां वालीए लिरिक्स - o Maa Meri Pat Rakhiyo Sada Lata waliye Lyrics
ओ माँ मेरी पत रखिओ सदा लाटां वालीए लिरिक्स
ओ माँ मेरी पत्तरखिओ सदा लाटां वालीए
मैं दुखिआरी शरण तिहारी,
दुखीआ को पापन को दे दे सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा,
तेरा मंदिर है न्यारा,
मुझे भी दे उजिआरा
मिटे मन का अँधिआरा,
ओ माँ मेरी, ओ माँ मेरी
मोह माया के तोड़ के बंधन,
तेरे द्वारे आ गई जोगण
कोई नहीं ऐ मेरा,
मिटे मन का अँधिआरा,
ओ माँ मेरी, ओ माँ मेरी
मोह माया के तोड़ के बंधन,
तेरे द्वारे आ गई जोगण
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटांवालीए,
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए,
मैं दुखिआरी शरण तिहारी,
झोली है ख़ाली
मैं आई बनके सवाली,
मैं आई बनके सवाली,
ओ माता लाटां वाली,
ओ ऊंचे मँदिरा वाली,
ओ ऊंचे मँदिरा वाली,
ओ माँ मेरी पत्त........
सूनी सूनी गोद भरे तू,
माता सब के कष्ट हरे तू
कोई नहीं ऐ मेरा,
सूनी सूनी गोद भरे तू,
माता सब के कष्ट हरे तू
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए,
पूजा के, श्रद्धा के, जो फूल लाए
वो जो मांगे सो पाए,
पूजा के, श्रद्धा के, जो फूल लाए
वो जो मांगे सो पाए,
तूँ विगड़ी बात बनाए,
तूँ सब के भाग जगाए,
तूँ सब के भाग जगाए,
ओ माँ मेरी पत्त .......
माता तूँ है शक्तिशाली,
जग्ग में तेरी ज्योत निराली
कोई नहीं ऐ मेरा,
माता तूँ है शक्तिशाली,
जग्ग में तेरी ज्योत निराली
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
कोई नहीं ऐ मेरा,,,,,
कोई नहीं ऐ मेरा,
तेरे सिवा लाटां वालीए,
युग युग से, भक्तों के, दुखड़े निवारे
शहंशाह आए द्वारे,
युग युग से, भक्तों के, दुखड़े निवारे
शहंशाह आए द्वारे,
और जैसे अटक नज़ारे,
तेरी शक्ति से हारे,
तेरी शक्ति से हारे,
ओ माँ मेरी पत्त....
तूँ विगड़ी बात बनाए,
तूँ विगड़ी बात बनाए,
तूँ सब के भाग जगाए
ओ माता लाटां वाली,
ओ माता लाटां वाली,
ओ ऊंचे मँदिरा वाली
ओ माता लाटां वाली....
ओ माता लाटां वाली....
ओ माँ मेरी पत रखिओ सदा लाटां वालीए लिरिक्स - o Maa Meri Pat Rakhiyo Sada Lata waliye Lyrics
Song | - o Maa Meri Pat Rakhiyo Sada Lata waliye |
Singer | - |
Lyrics | - |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें