तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स - Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau Lyrics
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊमाँ दूजा कोई द्वार न दिखे,
अपना दुखडा मै किसको सुनाओ ॥
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाओ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे,
इक आस मुझे तुमसे है मैया ॥
टूटे कही न विश्वास मेरा मैया ॥
तेरे सिवा कहा झोली फैलाऊ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ...
तेरे आगे मैने दामन पसरा है॥
मुझको ये मैया तेरा ही सहारा है॥
कहा जाऊ जहा जाके कुछ पाउ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे आगे मैने दामन पसरा है॥
मुझको ये मैया तेरा ही सहारा है॥
कहा जाऊ जहा जाके कुछ पाउ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ...
मै भी आया मैया बन के सवाली है॥
तेरे दर से गया न कोई ख़ाली है॥
कैसे आज में निराश होंके जाऊ ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
मै भी आया मैया बन के सवाली है॥
तेरे दर से गया न कोई ख़ाली है॥
कैसे आज में निराश होंके जाऊ ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ...
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ लिरिक्स - Tere Dar ko Mai Chhod Kaha Jau Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें