शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे लिरिक्स - Shirdi Ki Galiyo Me Dhum Machayenge Lyrics
शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे लिरिक्स
ॐ साईं राम जय जय
ॐ साईं राम जय जय
फ़िल्मी तर्ज - दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
साईं की महफिल में झूम के गायेंगे
शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे
है ये पावन दिन गुरुपूर्णिमा का
प्यार से मिल के ये पर्व मनाएंगे
शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे
पालखी साईं की कांधे पे उठा लेंगे
शान से झांकी शहंशा की निकालेंगे
धुल श्री चरणों की माथे से लगा लेंगे
साईं बाबा का सभी आशीष पा लेंगे
है ये पावन दिन गुरुपूर्णिमा का
ढोल नगाड़े ताशे झांझ बजायेंगे
शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे
बांध के घुंगरू चले साईं के दीवाने
अब ना ठहरेंगे जोगी ये मस्ताने
प्रेम की शम्मा पे कुर्बान परवाने
वो चला आया बुलाया जिसको साईं ने
है ये पावन दिन गुरुपूर्णिमा का
दौड़े चले आयेंगे जब ये बुलाएँगे
शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे
शिर्डी की गलियों में धूम मचायेंगे लिरिक्स - Shirdi Ki Galiyo Me Dhum Machayenge Lyrics
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें