कितना प्यारा है श्रृंगार लिरिक्स - Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics

कितना प्यारा है श्रृंगार लिरिक्स

कितना प्यारा है श्रृंगार
कि तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

सांवरिया तुमको किसने सजाया है
तुझे सुन्दर से सुन्दर गजरा पहनाया है
ओ कितना प्यारा है श्रृंगार
कि तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

केशर चन्दन तिलक लगाकर
सज धज कर के बैठ्यो है
लग गए तेरे चार चाँद जो
पहले तो निहार  कितना प्यारा है
ओहो कितना प्यारा है श्रृंगार
कि तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा दरबार महकता है
ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

किसी भगत से कह कर कान्हा
काली टिकी लगवाले
या फिर तू बोले तो लेऊँ
नूनराई वार कितना प्यारा है
ओहो कितना प्यारा हैं श्रृंगार
की तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा हैं

सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र
कही लग ना जाये तुझे दुनिया की बुरी नज़र
ओ हो, कितना प्यारा हैं श्रृंगार
कि तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

पता नहीं तू किस रंग का है
आज तलक ना जान सकी
बनवारी हमने देखे हैं
तेरे रंग हजार, कितना प्यारा हैं
ओ हो, कितना प्यारा है श्रृंगार
की तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी
कभी मान भी लो कान्हा 
भक्तों का कहना जी कितना प्यारा है
कि तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

सांवरिया तेरा रोज करूँ श्रृंगार
कभी कुटिया में मेरे आजाओ एक बार
हो कितना प्यारा है
की तेरी लेऊँ नज़र उतार
कितना प्यारा है

कितना प्यारा है श्रृंगार लिरिक्स - Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Kitna Pyara Hai Shringar

 Singer:-  

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )