भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है लिरिक्स - Bhole Bandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai Lyrics
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है लिरिक्स
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मै दुःख में याद करू तु दौडा आता है
जहर पिया तुमने जग को अमृत दिया
अपने भक्तो के लिए ना जाने कितना सहा
ये सारा जग तुमसे ये प्रेम जताता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मुश्किलों से मै अब नही घबराता हु
आता जब संकट बम भोले गाता हु
तब जाकर मुझको चैन आता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें