चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों लिरिक्स - Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me Bhakto Lyrics

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों लिरिक्स

जय जय शिव शम्भू 
जय जय शिव शम्भू 

लिया नाम जिसने भी शिवजी का मन से 
उसे भोले शंकर ने अपना बनाया 
खुले उसपे सब द्वार शिव कि दया के 
जो श्रद्दा से भोले के मंदिर में आया 

हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो

ये संसार है झूठी माया का बंधन
शिवालय में मारग है मुक्ति का भक्तों
ॐ नमः शिवाय नमो
महादेव का नाम लेने से हर दिन
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

कहीं भी नहीं अंत उस की दया का
करें वंदना उस दयालु पिता की
ॐ नमः शिवाय नमो
हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की
हमें भी मिले भीख उसकी दया की
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

करें सब का कल्याण, कल्याणकारी
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी
ॐ नमः शिवाय नमो
कोई उसको जग में कमी ना रहेगी
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन
ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाए
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
हर हर हर महादेव की जय हो


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me

 Singer:-  Vipin Sachdeva

 Lyrics  :- Mahendra Dehlvi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List