तेरी होवे जय जय कार मेरे उज्जैन के महांकाल लिरिक्स - Teri Hove Jay Jay Kar Mere Ujjain Ke Sarkar Lyrics
तेरी होवे जय जय कार मेरे उज्जैन के महांकाल लिरिक्स
तेरी होवे जय जय कारमेरे उज्जैन के महांकाल
मेरे उज्जैन के महांकाल
मेरे उज्जैन के महांकाल
तेरी होवे जय जय कार
मेरे उज्जैन के महांकाल
महांकाल सो कोई नाम नहीं
ओर उज्जैन सो कोई धाम
करले मेरे महांकाल की भगती
हो जायेंगे सब काम
उनको करदे बेडो पार
आये जो तेरे दरबार
तेरी होवे जय जय कार
मेरे उज्जैन के महांकाल
उज्जैन के हो राजा
मेरे महांकाल सरकार
मुझे दे दो अपनी नौकरी
मेरे खुल जाये सब भाग
यो किशन भगत भी बाबा
तेरे आयो दरबार
तेरी होवे जय जय कार
मेरे उज्जैन के महांकाल
जिन्दगी एक धुआँ हैं भाई
जाने कहा थम जायेगा,
आजा मेरे महांकाल की नगरी
जीवन सफल हो जायेगा
उनको करदे बेडो पार
बाबा जपे जो थारो नाम
तेरी होवे जय जय कार
मेरे उज्जैन के महांकाल
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें