सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का लिरिक्स - Sindur Na Mitne Dena Maiya Mere Mathe Ka Lyrics
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का लिरिक्स
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का
मेरे माथे का हे मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना माँ मेरे माथे का
मुझे रखना सदा सुहागन
मै कभी ना बनू अभागन
ये रंग ना हटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना माँ मेरे माथे का
सिंदूर में रखन लाली
सजे बिंदी लाल निराली
ना रंग पलटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का
मेरे मेहँदी कभी ना सूखे
कोई करवा चौथ ना चुके
ना तेज सिमटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का
ये कृपा हरदम करना
मेरी गोद पुत्र से भरना
ये नूर ना घटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें