तेरी ज्योति में वो जादू है लिरिक्स - Teri Jyoti Me Wo Jadu Hai Lyrics

तेरी ज्योति में वो जादू है लिरिक्स

तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है,
जगमग जलती जब ज्योत तेरी,
अंधकार मिटा देती है,
तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है।

तेरी ज्योति है माँ पावन,
इससे दुनियां है माँ रौशन,
लागे सबको ही मन भावन,
मैया सारे ही अँधेरे मिटाती,
जहाँ पे ज्योति जलती है,
वहाँ पे ख़ुशियाँ मिलती है,
सबकी भक्ति पलती है,
बिगड़े काम बनाती सारे,
खुशियों का सवेरा जीवन में,
तेरी ज्योत करा देती है,
तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है।

तेरी ज्योत निराली है,
ख़ुशिया देने वाली है,
दामन भरने वाली है,
मैया पल में कमाल दिखाए,
देवता गीत तेरे गाए,
जगती चौखट पे आए,
तेरी किरपा माँ पाए,
तू ही सबको निहाल कराए,
खाली दामन हम भक्तो का,
तेरी ज्योत भरा देती है,
तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है।

तेरा हर्ष भी ये चाहे,
तेरे दर पे वो आए,
तेरी किरपा माँ पाए,
तेरे चरणों में झुक जाऊँ,
तेरी ज्योत जला के माँ,
तेरी रात जगा के माँ,
तेरी महिमा गाके माँ,
मैं भी जीवन धन्य बनाऊँ,
मुझ जैसे भटके को रस्ता,
तेरी ज्योत दिखा देती है,
तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है।

तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है,
जगमग जलती जब ज्योत तेरी,
अंधकार मिटा देती है,
तेरी ज्योति में वो जादू है,
तकदीर बना देती है।

bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Teri Jyoti Me Wo Jadu Hai

 Singer:-  Mukesh Bagda

 Lyrics  :- 


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics