हारा हूँ मैं बाबा अब आजा बाबा आजा लिरिक्स - Hara Hu Mai Baba Ab Aaja Baba Aaja Lyrics
हारा हूँ मैं बाबा अब आजा बाबा आजा लिरिक्स
आजा बाबा आजा माता का वचन निभा जाहारा हूँ मैं बाबा अब हारा हूँ मैं बाबा
आजा बाबा आजा ......
अपना अपना कहने वाले झूठे हैं सब साथी
ठोकर खाकर भी मुझको ये बात समझ ना आती
एक तू ही सच्चा साथी बाबा रे धीर बंधा जा
हारा हूँ मैं बाबा अब हारा हूँ मैं बाबा
आजा बाबा आजा ....
आजा सांवरिया आजा रे
धन दौलत तो देता तू ही भाव ही लेने आजा
पार मेरे ना भोग हज़ारों रुखा सूखा खा जा
छोड़ के सेठों का घर मेरी कुटिया में भी आजा
हारा हूँ मैं बाबा अब हारा हूँ मैं बाबा
आजा बाबा आजा ....
लाखों नहीं करोडो की है तूने बिगड़ी सँवारी
जानता हूँ मैं अब आएगी हेमंत की भी बारी
अंसुवन से भरे ये नैना नैनो से नैन मिला जा
हारा हूँ मैं बाबा अब हारा हूँ मैं बाबा
आजा बाबा आजा .....
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें