ये नैना रोवे रोवे आजा मेरी माँ लिरिक्स - Ye Naina Rove Rove Aaja Meri Maa Lyrics
ये नैना रोवे रोवे आजा मेरी माँ लिरिक्स
रूठी मेरी माँ मैं कैसे मनावाँदर्द ये कैसे मैं छुपावां
ये नैना रोवे रोवे आजा मेरी माँ
ये नैना रोवे रोवे आजा मेरी माँ
उठ सी गई है सर से छाया
तुझको खो कर है क्या पाया
कैसी है मेरी तक़दीर, तू बन बैठी है तस्वीर
कौन सुनावे लोरी रातें अधूरी
दर्द ये कैसे मैं बतावां
ये नैना रोवे रोवे आजा मेरी माँ
जब तेरी याद आये आँखें भर आये
देखूं ना दिखे तू मुझको बात ये सताये
रोटी तेरे हाथों की मुझको खिला दे
हाथ पकड़ के गले से लगा ले
तेरे बिन रातें मेरी कटती नहीं है
दर्द ये कैसे मैं भुलावां
ये नैना रोवे रोवे आजा मेरी माँ
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें