चली पालकी बाबा महाकाल की लिरिक्स - Chali Palki Baba Mahakal Ki Lyrics
चली पालकी बाबा महाकाल की लिरिक्स
नगर भ्रमण चली पालकी,लेने खबर नगर हालकी,
कालो के काल की,
बाबा महाकाल की,
चली पालकी, महां कांल की ,
जय जय महाँकाल,
जय जय महाँकाल
महाकाल के दर्शन कर लो,
सब दुःख कटता जाएगा,
हाथ जोड़कर वंदन कर लो,
काल अकाल ना आएगा,
(क्योंकि)
कालो के काल की,
बाबा महा काल की,
महाकाल के दर्शन कर लो,
सब दुःख कटता जाएगा,
हाथ जोड़कर वंदन कर लो,
काल अकाल ना आएगा,
(क्योंकि)
कालो के काल की,
बाबा महा काल की,
चली पालकी, बाबा महां कांल की ,
जय जय महाँकाल,
जय जय महाँकाल
मेरे महाँकाल महाराजा की ये शाही सवारी है,
दर्शन करने को यहाँ आई दुनिया सारी है |
(क्योंकि)
कालो के काल की,
राजा महा काल की,
मेरे महाँकाल महाराजा की ये शाही सवारी है,
दर्शन करने को यहाँ आई दुनिया सारी है |
(क्योंकि)
कालो के काल की,
राजा महा काल की,
कालो के काल की,महाराजा महा काल की,
चली पालकी, महां कांल की ,
शिप्रा किनारे पालकी में,
महाराज है आ रहे।
रहम नजर से भक्त तेरे तेरा दर्शन पा रहे।
(क्योंकि)
कालो के काल की,
राजा महा काल की,
कालो के काल की,महाराजा महा काल की,
चली पालकी, महां कांल की ,
जय जय महाँकाल,
जय जय महाँकाल
Mahakal Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें