तू तो ममता लुटाने वाली है माँ लिरिक्स - Tu To Mamta Lutane Wali Hai Maa Lyrics
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - एक मुलाकात जरुरी है सनम
तू तो दाती है माँ कहाती है
रहमो करम कर दे इंतजार मुझे
ठोकरो ने जीना सिखा दिया
खूब रोया हु कर माँ प्यार मुझे
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
तमन्नाये लेकर जो भी आ गए
तेरे दर से ना मैया खाली गए
सारे संसार की ओ ख़ुशी पा गए
तुम्हारी ही कृपा से माँ जहाँ में खुशहाली है
किया है क्या कसूर काहे मेरी झोली खाली है
किया है क्या कसूर काहे मेरी झोली खाली है
क्यों मेरी झोली खाली है
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
बनाओगे जैया मै बन जाऊंगा
मुझे जैसे रखोंगे रह जाऊंगा
सुबह श्याम तेरे मै गुण गाऊंगा
तू काली है कामाँख्या तुही ज्योतावाली है
तू ब्रम्हाणी तू रुद्रानी तू तुही तो माँ कल्याणी है
तू ब्रम्हाणी तू रुद्रानी तू तुही तो माँ कल्याणी है
तू तुही तो माँ कल्याणी है
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली
शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली
प्यार लुटाती है लुटाती है तू माँ
लुटाती है तू माँ लुटाती है तू माँ
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली
शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली
ये मेरे माँ मेरे माँ शेरावाली माँ
शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली
शेरा वाली मेहरावाली लाटावाली ज्योतावाली
ये मेरे माँ मेरे माँ शेरावाली माँ
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
आशा जगने लगी है भोर होने लगी
फुल खिलने लगे है महर सी होने लगी है
सपने सजने लगे है सच ये लगने लगे है
जो भी थे गैर मुझे अपने ओ लगने लगे है
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया
इस नाचीज पर माँ करम जो किया
ना भूलूंगा माँ जो प्यार तूने दिया
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया
माँ लहरी की झोली में तुझी से खुशहाली है
दिवाली है माँ दिवाली माँ तुझी से खुशहाली है
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें