करते हैं हम तेरी ही सेवा जय देवा श्री गणेश देवा लिरिक्स - Karte Hai Hum Teri Hi Seva Jai Deva Shri Ganesh Deva Lyrics
करते हैं हम तेरी ही सेवा जय देवा श्री गणेश देवा लिरिक्स
करते हैं करते हैं हम तेरी ही सेवाजय देवा जय देवा श्री गणेश देवा
देवों का देवा श्री गणेशा
आया विघ्नहर्ता श्री गणेशा
सदा सुख दाता,श्री गणेशा
तकदीर लिखनेवाला लंबोदर आया,
जय देवा जय देवा श्री गणेश देवा
झूमेंगे नाचेंगे आज हद पार के
गणपति आये मेरे आज ख़ुशी बाटने
सब के दुख हरते हैं, काम बड़ा करते हैं,
देखे ना देखे कोई, ये तो सबको देखते हैं...
जगह जगह तेरा ही जलवा,
चमके हर गलिया चौराहा।
आँखों ने मानी है ख़ुशी,
जब तूने दर्शन दिखाया...
चार भुजा धारी, श्री गणेशा
मूषक की सवारी, श्री गणेशा
सफल करें सेवा, श्री गणेशा
सफल करें सेवा, श्री गणेशा
पान चढ़े फूल चढ़े.
और चढ़े मेवा
लडवन का भोग लगे
संत करें सेवा.
जब भी मैंने तुझको पुकारा,
तू बना मेरा सहारा.
पाप मिटें, सब कष्ट जले,
नाम जब ले कोई तेरा...
एक दांत वाला श्री गणेशा
पिता महादेव,श्री गणेशा
देवों का देवा श्री गणेशा
अंधन को आँख दे,
निर्धन को काया.
बांझन को पुत्र दे,
निर्धन को माया..
चाहे कहे मुझे दुनिया दीवाना,
मैं तो तेरे ही रंग में रंगा.
गम का मुझे ना कोई पता,
जब भी मैं तेरे पास रहा
हमको ना तुझसे कभी दूर जाना,
अगले बरस तू जल्दी से आना..
संत करें सेवा.
जब भी मैंने तुझको पुकारा,
तू बना मेरा सहारा.
पाप मिटें, सब कष्ट जले,
नाम जब ले कोई तेरा...
एक दांत वाला श्री गणेशा
पिता महादेव,श्री गणेशा
देवों का देवा श्री गणेशा
अंधन को आँख दे,
निर्धन को काया.
बांझन को पुत्र दे,
निर्धन को माया..
चाहे कहे मुझे दुनिया दीवाना,
मैं तो तेरे ही रंग में रंगा.
गम का मुझे ना कोई पता,
जब भी मैं तेरे पास रहा
हमको ना तुझसे कभी दूर जाना,
अगले बरस तू जल्दी से आना..
Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें