मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है लिरिक्स - Maiya Navratro Me Jab Dharti Par Aati Hai Lyrics

मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है लिरिक्स

मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है, 
किसको क्या देना है ये सोच के आती है,

पहले नवरात्रे मैं माँ सब की खबर लेती है,
दूजे नवरात्रे में अपने खाते में लिख लेती है,
तिजे नवरात्रे में बात आगे बढ़ती है
मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है

चौथे नवरात्रे में माँ आसन लगाती है,
पाचवे नवरात्रे में मैं आ गई हु बताती हैं,
छटवे नवरात्रे में सबको दर्शन करवाती है,
मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है

सते नवरात्रे में खोल देती खजाने है,
अठे नवरात्रे में लग जाती लुटाने है,
नोवी नवरात्रे में दोनो हाथो से लुटाती है,
मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है

दसवे दिन माता की विदाई जब आती है,
सारे धरती के लोगो की आंखे भर आती है,
रामा फिर आउंगी वादा करके चली जाती है,
मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है

मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है, 
किसको क्या देना है ये सोच के आती है,

Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Maiya Navratro Me Jab Dharti Par Aati Hai

 Singer:- Maithili Thakur

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List