राम इतनी कृपा कर दो लिरिक्स - Ram Itani Kripa Kar Do Lyrics
राम इतनी कृपा कर दो लिरिक्स
धन दौलत और सोना चांदी,तुमसे नहीं मैं चाहूँ
जनम जनम प्रभु राम आपके,
जनम जनम प्रभु राम आपके,
चरणों से प्रीत लगाऊँ
श्री राम जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम
राम इतनी कृपा कर दो,
राम इतनी कृपा कर दो,
प्रभु इतनी दया कर दो ||
तुम्हें ध्याऊँ सदा मैं,
तुम्हें ध्याऊँ सदा मैं,
दर्श पाऊँ सदा मैं,
रघुवर ये मुझे वर दो
राम इतनी कृपा कर दो,
राम इतनी कृपा कर दो,
प्रभु इतनी दया कर दो
जब तुम्हारे श्री चरणों में राम,
जब तुम्हारे श्री चरणों में राम,
यहाँ मुझको मिलेगा ठिकाना
तुम्हें पाते ही रघुवीर जी,
तुम्हें पाते ही रघुवीर जी,
बड़ा पावन मिलेगा खजाना
ध्यान मुझ पर धरो,
ध्यान मुझ पर धरो,
देर अब ना करो,
दूर मन की व्यथा कर दो
राम इतनी कृपा कर दो,
राम इतनी कृपा कर दो,
प्रभु इतनी दया कर दो
दीनों हीनों के साथी हो राम,
दीनों हीनों के साथी हो राम,
बेसहरों का तुम हो सहारा
आखिरी आस तुम हो प्रभु,
आखिरी आस तुम हो प्रभु,
सारे संसार से हूँ मैं हारा
जाऊंगा अब ना कहीं
जाऊंगा अब ना कहीं
मुझे रहना यहीं,
मेरे जीवन में सुख भर दो
राम इतनी कृपा कर दो
राम इतनी कृपा कर दो
प्रभु इतनी दया कर दो
कहते हैं ज्ञानी ध्यानी प्रभु,
कहते हैं ज्ञानी ध्यानी प्रभु,
सेवा फलदायी रघुवर तुम्हारी
डूबने वाले ने जब पुकारा,
डूबने वाले ने जब पुकारा,
नैया पल भर में उसकी है तारी
राम आ जाओ ना,
राम आ जाओ ना,
दया बरसाओ ना,
पार मुझको प्रभु कर दो
राम इतनी कृपा कर दो
राम इतनी कृपा कर दो
प्रभु इतनी दया कर दो
तुमने हरयुग में आके प्रभु,
तुमने हरयुग में आके प्रभु,
अपने भक्तों को दिल लगाया
ध्यान दो हमपे या ना दो तुम,
ध्यान दो हमपे या ना दो तुम,
हमने रखवाला तुमको बनाया
जिसमे आप रहें,
जिसमे आप रहें,
राम धुन ही गूँजे,
मेरा मन मंदिर कर दो
राम इतनी कृपा कर दो
राम इतनी कृपा कर दो
प्रभु इतनी दया कर दो
Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें