अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो लिरिक्स - Are DwarPalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics
अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो लिरिक्स
देखो देखो ये गरीबी,ये गरीबी का हाल
कृष्ण के दर पे विश्वास लेके आया हूँ
मेरे बचपन का यार है.. मेरा श्याम,
यही सोच कर मै आस कर के आया हूँ.
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
के दरपे सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते ना जाने कहा से
तुम्हारे महल के करीब आगया है
ना सरपे है पगडी ना तन पे है जामा,
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा हा…
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा.
बस एक बार मोहन से जा कर के कह दो
के मिलने सखा बदनसीब आ गया है
अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो
के दरपे सुदामा गरीब आगया है
सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन हा…
लगाया गले से सुदामा को मोहन
हुआ रुख्मिणी को बहुत ही अचंभा
ये मेहमान कैसा अजीब आगया है
बराबर में अपने सुदामा बिठाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
ना घबरायो प्यारे जरा तुम सुदामा
खुशी का समां तेरे करीब आ गया है
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
के दरपे सुदामा गरीब आगया है
Are Dwar Palo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics In Hindi
Krishna Bhajan
Are Dwarpalo Lyrics
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Are DwarPalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics
ReplyDeleteGood bhajan
ReplyDeleteVery good bhajans
ReplyDeleteThis is my fav song
ReplyDelete