मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स - Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है
अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है
मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है
तेरी बदौलतो से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होंगा
तुज जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा
अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
Bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Pallavi Agarwal
जवाब देंहटाएंSo beautiful bhajan
हटाएंवेरी नाइस गुगल
जवाब देंहटाएंजय श्री कृष्ण🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंJai Sri Krishn
हटाएंमां गायत्री के भजन भी होना चाहिए
जवाब देंहटाएंYes
जवाब देंहटाएं