श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स - Sham Sawere Dekhu Tujhko Kitna Sundar Roop Hai Lyrics
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है,
जब जब भी इसे पुकारू मै ,
तस्वीर को इसकी निहारू मै ,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
खुश हो जाएगर सावरिया किस्मत को चमका देता,
हांथ पकडले अगर किसी का जीवन धन्यबना देता,
यह बातें सोच विचारू मै
तस्वीर को इसकी निहारू मै,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा
पूरा है विश्वास है कभीतू तूफ़ानो से निकालेगा ,
ये तनमन तुझपे वारु मै ,
तस्वीर को इसकी निहारू मै
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
श्याम के आगे मुझको तो ये दुनिया फिकी लगती है
जिस मोह में और जान है वो इतनी नजदीकी लगती है
अपनी तक़दीर सवांरु मै ,
तस्वीर को इसकी निहारू मै,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है
Sham Sawere Dekhu Tujhko Kitna Sundar Roop Hai
Sham Sawere Dekhu Tujhko by Mayank Agrawal
Krishna Bhajan Lyrics
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
Thank you for bajan lyrics
ReplyDeleteJai Ho
ReplyDeletei like this bhajan of krisn jai shree krishn
ReplyDelete